कासगंजः जुआ-सट्टा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, एक करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त

कार्रवाई के दौरान मौजूद पुलिस।
Gambling and Betting: कासगंज पुलिस(Kasganj Police) ने जुआ-सट्टा (Gambling and Betting) माफियाओं पर नकेल कसने के क्रम में एक बड़ी कार्रवाई (Action) की है। यहां पुलिस प्रशासन से जुआ-सट्टा कारोबारी की एक करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त की है। पुलिस ने आरोपी की कुल एक करोड़ 17 लाख, 60 हजार रुपये(1,17,60000) की संपत्ति जब्त की।
Gambling and Betting: मोहल्ला जयजय राम का निवासी है आरोपी गुड्डू
कासगंज शहर के जुआ-सट्टा माफिया शाहिद उर्फ गुड्डू की संपत्ति जब्त करने के लिए पुलिस ने मुनादी करवाई। बताया गया कि आरोपी नगर के मोहल्ला जयजयराम का निवासी है। वह लंबे समय से अवैध जुआ-सट्टा के कारोबार में लिप्त था। आरोपी पर गैंगस्टर सहित 04 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
पुलिस बोली, हर पहलू की कर रहे पड़ताल
आरोप है कि शाहिद ने गिरोह बनाकर अवैध धंधों से करोड़ों रुपये की संपत्ति अर्जित की है। कासगंज जनपद के एसपी सौरभ दीक्षित ने बताया कि जब्ती की कार्रवाई की गई है। जुआ-सट्टा के अवैध कारोबार पर लगाम लगाने के लिए पुलिस मामले के हर पहलू पर गहनता से पड़ताल कर रही है।
रिपोर्टः जुम्मन कुरैशी, संवाददाता, कासगंज, उत्तरप्रदेश
ये भी पढ़ें: अलीगढ़ में घूसखोरीः साहब ने ली ‘मिठाई’, किसी ने चुपके से वीडियो बनाई