इस दिन होगा Galaxy F15 5G भारत में लॉन्च, बजट रेंज में होगा उपलब्ध, जानें खूबी

Galaxy F15 5G launching in india
अगर आप अपना पुराना 5 जी स्मार्टफोन बदली करके नया फोन खरीदी करने की सोच रहे हैं, तो यह जानकारी आपके काफी काम आने वाली है। इस कड़ी में बजट कीमत में सैमसंग नया स्मार्टफोन पेश करने की तैयारी कर रही है। इस फोन को ग्राहक Galaxy F15 5G के नाम से जान सकते हैं। इससे पहले भी सैमसंग के इस स्मार्टफोन को कई सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है। आइए डिटेल में फोन की खूबियों के बारे में जानते हैं।
Galaxy F15 5G price in india
जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल फोन की अधिक जानकारी सामने नहीं आ पाई है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हैंडसेट को बजट कीमत में मार्केट में पेश किया जाने वाला है। लॉन्चिंग की यदि बात की जाए तो बता दें कि 22 फरवरी को आधिकारीक तौर पर फोन की लॉन्चिंग होने वाली है।
यह भी पढ़े:Whatsapp Update: जल्द लॉन्च होगा यह अद्भुत फीचर, बदल जाएगा ऐप का इंटरफेस
Galaxy F15 5G स्पेसिफिकेशन्स इंडिया
इस फोन में ग्राहक को 6,000mAh की बड़ा बैटरी पैक मिलने वाला है। इस बैटरी पैक को ग्राहक 25W फास्ट चार्जिंग स्पोर्ट के साथ आसानी से चार्ज कर पाएंगे। दक्षिण कोरियाई कंपनी का यह 5G फोन 6.6 इंच के सुपर AMOLED डिस्प्ले के साथ आएगा। डिजाइन की बात की जाए तो फोन में वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन डिस्प्ले मिलने की जानकारी सामने आई है।
इच्छुक ग्राहक को बता दें कि 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट स्पोर्ट फोन में मिलने वाला है। ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस जिसका में 50MP का मेन, 5MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो शामिल होगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए ग्राहक को 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलने वाला है।
मिलेगा OS अपग्रेड
फोन के प्रोसेसर की बात की जाए तो ग्राहक को MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर के साथ फोन को खरीदी करने का मौका मिलने वाला है। 6GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज स्पोर्ट, कंपनी द्वारा पेश किए गए A सीरीज में वॉयस फीचर की तरह इस हैंडसेट में भी वॉयस फीचर मिलने वाला है।
उपलब्धता के बारे में बताते चले। कंपनी की ओर से स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर खरीदी के लिए बेचा जाना है। ग्राहक को चार कलर ऑप्शन्स के साथ फोन को खरीदी करने का मौका मिलेगा।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप