Gaganyan Mission: VSSC पहुंचे पीएम मोदी, बोले- इस बार वक्त भी हमारा है, काउंटडाउन भी हमारा और…

Gaganyan Mission PM MODI IN VSSC
Share

Gaganyan Mission: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज केरल दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री ने तिरुवनंतपुरम के विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (VSSC) में श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र में PSLV एकीकरण सुविधा (PIF) सहित अंतरिक्ष बुनियादी ढांचा परियोजनाओं, महेंद्रगिरि में ISRO प्रोपल्शन कॉम्प्लेक्स में नई सेमी-क्रायोजेनिक्स एकीकृत इंजन और स्टेज परीक्षण सुविधा और विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (VSSC) में ट्राइसोनिक पवन सुरंग का उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद पीएम ने जनता को भी संबोधित किया।

Gaganyan Mission: अंतरिक्ष यात्रियों का खड़े होकर अभिनंदन करें- PM

पीएम मोदी ने संबोधन में सबसे पहले अंतरिक्ष यात्रियों का अभिनंदन किया। पीएम ने संबोधन शुरू करने से पहलेवहां मौजूद सभी लोगों से अपील की कि वे अंतरिक्ष यात्रियों के सम्मान में खड़े होकर अभिनंदन करें। उद्घाटन समारोह में मौजूद सभी लोगों ने खड़े होकर तालियां बजाई और पीएम मोदी के साथ ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए।

‘आज की पीढ़ी को मिल रहा ऐतिहासिक कार्यों का यश’

विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (VSSC) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित करते हुए कहा कि, “हर राष्ट्र की विकास यात्रा में कुछ क्षण ऐसे आते हैं जो वर्तमान के साथ ही आने वाली पीढ़ियों को भी परिभाषित करते हैं। आज भारत के लिए यह ऐसा ही क्षण है, हमारी आज की पीढ़ी बहुत सौभाग्यशाली है जिसे जल, थल, नभ और अंतरिक्ष में ऐतिहासिक कार्यों का यश मिल रहा है।’

‘शिव-शक्ति पॉइंट दुनिया को भारत के सामर्थ्य से परिचित करा रहा’

विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (VSSC) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले साल भारत वो पहला देश बना जिसने चंद्रमा के साउथ पोल पर तिरंगा फहराया। पीएम मोदी ने शिव-शक्ति पॉइंट का जिक्र करते हुए कहा कि आज शिव-शक्ति पॉइंट पूरी दुनिया को भारत के सामर्थ्य से परिचित करा रहा है।

‘40 साल बाद कोई भारतीय अंतरिक्ष में जा रहा’

पीएम ने कहा कि ‘कुछ देर पहले देश पहली बार 4 गगनयान यात्रियों से परिचित हुआ। ये सिर्फ 4 नाम या 4 इंसान नहीं हैं, ये वो चार शक्तियां हैं जो 140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं को अंतरिक्ष तक ले जाने वाली हैं। 40 साल बाद कोई भारतीय अंतरिक्ष में जा रहा है लेकिन इस बार वक्त भी हमारा है, काउंटडाउन भी हमारा है और रॉकेट भी हमारा है।’

ये भी पढ़ें- Uttarakhand Budget 2024: धामी सरकार का बजट आज, वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल कर रहे पेश

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *