Gadar 2 को बॉक्स ऑफिस पर 50 दिन पूरे, आखिरकार तारा सिंह ने Pathaan को रौंदा, जानें कलेक्शन

साल 2001 में गदर के साथ बॉक्स ऑफिस पर राज करने वाले सनी देओल साल 2023 में भी अपनी इसी फिल्म के सीक्वल गदर 2 के साथ बॉक्स ऑफिस पर अपना परचम लहराते हुए नजर आए हैं। इसी के साथ 11 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म को 50 दिन पूरे हो गए हैं। इन 50 दिनों में गदर 2 ने कई रिकॉर्ड तोड़े। इतना ही नहीं नई फिल्मों के रिलीज के बावजूद पहले ही हफ्ते में नए नए रिकॉर्ड बनाकर इतिहास रच दिया। जी हां गदर 2 ने शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म पठान को पीछे छोड़ दिया है। भारत में सनी देओल की फिल्म की कमाई शाहरुख खान की फिल्म से आगे निकल गई है।

सनी देओल की गदर 2 को सिनेमाघरों में रिलीज हुए डेढ़ महीने हो चुके हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार कमाई कर रही है। शाहरुख खान की जवान रिलीज होने के बाद भी गदर 2 की कमाई में खास असर देखने को नहीं मिला। अब सनी देओल की इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है।
फिल्म पठान ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कुल 524.53 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं सनी देओल की गदर 2 की कमाई 524.75 करोड़ रुपये हो गई है। फिल्म ने यह आंकड़ा सात हफ्तों के बाद पार किया है। इसके साथ ही गदर 2 भारत में हिंदी भाषा में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। आपको बता दें कि गदर 2 पिछले महीने 11 तारीख को रिलीज हुई थी। इस फिल्म की चर्चा लंबे समय से बनी हुई थी और रिलीज के बाद गदर 2 को अच्छा रिस्पॉन्स मिला।

शाहरुख खान की जवान भी अच्छा कलेक्शन कर रही है। ये फिल्म जल्द ही 600 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी। फिल्म अब तक 579.93 उनासी तिरानबे करोड़ का इंडिया में बिजनेस कर चुकी है। ये फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज हुई है। ये कलेक्शन तीनों भाषाओं को मिलाकर है।