G7 Summit: इटली से भारत वापस लौटे PM मोदी, बोले- विश्व मंच पर प्रस्तुत किया भारत का दृष्टिकोण

G7 Summit: इटली से भारत वापस लौटे PM मोदी, बोले- विश्व मंच पर प्रस्तुत किया भारत का दृष्टिकोण

Share

G7 Summit: इटली में G7 शिखर सम्मेलन का आयोजन हुआ. जहां पीएम मोदी ने G-7 शिखर सम्मेलन में एक आउटरीच राष्ट्र के रूप में भारत का प्रतिनिधित्व किया. सम्मेलन में भारत के अलावा अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, जर्मनी, इटली, जापान और फ्रांस के साथ ही यूरोपीय यूनियन देशों ने हिस्सा लिया. आउटरीच सत्र में बैठक के दौरान आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, उर्जा, अफ्रीका और भूमध्य सागर पर चर्चा की गई.

इन देशों के प्रतिनिधियों ने लिया हिस्सा

इटली में आयोजित जी-7 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी के अलावा अल्जीरियाई राष्ट्रपति अब्देलमदजीद तेब्बौने, केन्याई राष्ट्रपति विलियम रुटो और ट्यूनीशियाई राष्ट्रपति कैस सईद, ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा और तुर्किये के राष्ट्रपति रेचप तैयब अर्दोआन ने हिस्सा लिया.

G7 Summit: पीएम मोदी ने इनसे की मुलाकात

जी7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इटली से भारत पहुंच चुके हैं. सम्मेलन में उन्होंने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और पोप फ्रांसिस सहित कई नेताओं के साथ मुलाकात की. वहीं कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से मुलाकात काफी चर्चा में रही.

ये भी पढ़ें- Gujarat: 50 फीट गहरे बोरवेल में गिरी बच्ची की मौत, 17 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *