Future Phones : क्या फ्यूचर में बदल सकती है स्मार्टफोन की तस्वीर, जानिए पूरी खबर

Share

क्या आप कभी सोच सकते हैं कि फोन भी फ्यूचर में ट्रांसपेरेंट होगें नहीं ना लेकिन Vala Afshar नाम के ट्विटर यूजर ने एक वीडियो शेयर करते हुए फोन के फ्यूचर कॉन्सेप्ट को दिखाया है। आप वीडियों में देख सकते हैं कि इस ट्रांसपेरेंट फोन से कैसे सबकुछ आर पार दिखाई दे रहा है साथ ही इसका ऑपरेटिंग सिस्टम MIUI से मिलता हुआ नजर आ रहा है। वीडियों में इस फोन को वायरलेस चार्ज करते हुए भी दर्शाया जा रहा है।

टिक टॉक पर भी दिखाया जा चुका है ये वीडियो

इस फोन के कॉन्सेप्ट को ट्विटर से पहले टिक टॉक पर भी दिखाया जा चुका है हालांकि इस फोन के भविष्य में आने की आने की बात को लेकर कुछ कहा नहीं जा सकता है। ये केवल एक कॉन्सेप्ट है। इस वीडियो को लेकर यूजर्स कई तरह के कमेंट करके लिख रहें हैं कि इसमें बैटरी कहां है नहीं नजर आ रही है, क्या आखिर वो भी ट्रांसपेरेंट है।

फोन से लगाकर चार्जिंग सब वायरलेस और ट्रांसपेरेंट

वीडियो में फोन से लगाकर चार्जर सभी इसमें एकदम वायरलेस और ट्रांसपेरेंट दिखाए गए हैं। दिखने में तो ये काफी अच्छा लग रहा है लेकिन ये  ट्रांसपेरेंट डिजाइन वाला फोन का कॉन्सेप्ट आने वाले समय में सच हो सकता है इसे लेकर अभी तक कुछ कहा नहीं जा सकता कई लोग तो इसे अभी से सच मान रहें हैं तो कुछ लोगों ने इसे केवल कॉन्सेप्ट माना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें