Independence Day 2023: ‘शोले’ से लेकर ‘एक था टाइगर तक’ 15 अगस्त के मौके पर रिलीज हुई ये फिल्में रहीं थी सुपरहिट

15 अगस्त पर रिलीज हुई ये फिल्में रहीं थी सुपरहिट

15 अगस्त पर रिलीज हुई ये फिल्में रहीं थी सुपरहिट

Share

Independence Day 2023: स्वतत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हुई कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई हैं। इनमें शोले, तेरे नाम, सत्यमेव जयते, बचना ऐ  हसीनों, एक था टाइगर जैसी कई फिल्में शामिल हैं।

भारत के लिए स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त बहुत ही खास है। इस दिन हमारा देश अंग्रेजों की गुलामी से आजाद हुआ था। पूरा देश इस दिन को धूमधाम से मनाता है। वहीं कई ऐसे मौके आए जब बॉलीवुड के लिए भी यह दिन बेहद खास हो गया। अक्सर हर साल 15 अगस्त के मौके पर कई फिल्में रिलीज होती हैं और इन फिल्मों को दर्शकों का काफी प्यार भी मिला है। दरअसल स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज हुई कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रही हैं। इनमें शोले, तेरे नाम, सत्यमेव जयते, बचना ऐ हसीनों, एक था टाइगर जैसे कई फिल्में शामिल हैं।

शहनाई 
फिल्म ‘शहनाई’ 15 अगस्त 1947 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म को पीएल संतोषी ने डायरेक्ट किया था। फिल्म में किशोर कुमार ने अहम किरदार निभाया था। इसके अलावा फिल्म में इंदुमती, राधाकृष्णा, वीएच देसाई और रेहाना ने भी अहम रोल्स अदा किए।

तेरे नाम
सलमान खान की फिल्म ‘तेरे नाम’ एक राउडी लड़के की कहानी है जिसे निर्जरा नाम की लड़की से प्यार हो जाता है। फिल्म 15 अगस्त 2003 को रिलीज हुई थी। बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म छा गई थी और फिल्म ने 245 मिलियन की कमाई की थी।

बचना ऐ हसीनों
‘बचना ऐ हसीनों’ एक प्लेबॉय लड़के की कहानी है जिसे आखिरकार गायत्री नाम की लड़की से सच्चा प्यार हो जाता है। लेकिन वह उसे रिजेक्ट कर देती है। फिल्म 15 अगस्त 2008 को रिलीज हुई थी और फिल्म ने 62 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

सत्यमेव जयते
‘सत्यमेव जयते’ 15 अगस्त 2018 को रिलीज हुई थी। फिल्म में जॉन अब्राहम लीड रोल में थे। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। सत्यमेव जयते ने 80 करोड़ की कमाई की थी।

एक था टाइगर 
सलमान खान स्टारर फिल्म ‘एक था टाइगर’ 15 अगस्त 2012 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म को कबीर खान ने डायरेक्ट किया था। सलमान और कैटरीना कैफ की फिल्म काफी हिट रही थी। एक था टाइगर ने टोटल 263 करोड़ का कलेक्शन किया।

‘गॉड तुस्सी ग्रेट हो’, 2009 में आयी ‘कमीने’ या 2013 में आयी ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा’ का भी नहीं था, बल्कि यह फिल्म तो अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम की कहानी दिखा रही थी। 2015 में ‘ब्रदर्स’, 2016 में ‘मोहेंजो दारो’, 2016 में ‘टॉयलेट- एक प्रेम कथा’ भी भला 15 अगस्त के मौके की फिल्में तो नहीं ही थीं। लेकिन इसी दौरान 2016 में ‘रुस्तम’, 2018 में ‘गोल्ड’, ‘सत्यमेव जयते’, 2019 में ‘बाटला हाऊस’, ‘मिशन मंगल’ किसी न किसी कोण से देश की बात कर रही थीं।

दरअसल हर साल देशभक्ति या देश की बात करने वाली कुछ फिल्में तो बनती ही है और उन्हें बनाने वालों की कोशिश रहती है कि उन्हें 15 अगस्त के आस-पास रिलीज किया जाए क्योंकि इस दौरान देशवासियों में देशप्रेम का बुखार हिलोरें मार रहा होता है।

ये भी पढ़ें: Independence Day 2023: देश के असली शूरवीरों की कहानी से बच्चों को कराना चाहते हैं रूबरू? तो जरूर दिखाएं ये 5 बॉलीवुड फिल्में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *