चौथा चरण: UP के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने किया मतदान, बोले- भाजपा तोड़ेगी पिछला रिकॉर्ड

उत्तर प्रदेश: प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा (Dinesh Sharma) ने विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के चौथे चरण में लखनऊ में मतदान किया। दिनेश शर्मा ने कहा, “प्रथम चरण के साथ BJP की विजय यात्रा की गति और तेज़ी के साथ बढ़ने लगी है, चौथे चरण के बाद विपक्ष की हार का दोहरा शतक बनेगा। भाजपा पिछला रिकॉर्ड तोड़ेगी।”
चौथे चरण के बाद विपक्ष की हार का बनेगा दोहरा शतक: Dinesh Sharma
डॉ दिनेश शर्मा (Dinesh Sharma) ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की जो विजय यात्रा है उसकी गति हर बार बढ़ जाती है। इसके अलावा रक्षा मंत्री और बीजेपी नेता राजनाथ सिंह ने लखनऊ के एक मतदान केंद्र में मतदान किया। लखनऊ में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा इस बार का चुनाव सुशासन और विकास के मुद्दे पर है और इस मामले में हिंदुस्तान में अगर कोई अव्वल पार्टी है तो वो बीजेपी है।सभी मतदाताओं से अपील करना चाहता हूं कि भारी संख्या में वोट करें।
UP विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में सुबह 9 बजे तक हुआ 9.10% मतदान
बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में आज नौ जिलों की 59 विधानसभा सीट के लिए वोटिंग हो रही है। जिन जिलों में आज वोटिंग हो रही है, उनमें राजधानी लखनऊ भी शामिल है। 59 सीटों से कुल 624 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में आज सुबह 9 बजे तक 9.10% मतदान हुआ है।