दिल्ली के शास्त्री नगर में चार मंजिला इमारत गिरी, सभी लोग सुरक्षित

Share

उत्तर दिल्ली (North Delhi) के शास्त्री नगर (Shastri Nagar) में चार मंजिला इमारत गिरी गई है। इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें दिख रहा है कि चार मंजिला इमारत अचानक गिर गई। पुलिस की ओर से वीडियो की पुष्टि की गई है। हालांकि राहत की बात ये की किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है। सभी लोग सुरक्षित हैं। ऐसे में पुलिस ने लोगों की जान की सुरक्षा के लिए इमारत को खाली करा लिया है।

बता दें कि कुछ महीने पहले ही चार मंजिला इस इमारत को स्थानीय बिल्डर ने बनवाया था लेकिन इमारत के झुकी रहने की वजह से MCD ने इसे डेंजर घोषित कर दिया था। इमारत गिरने की सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस, दमकल विभाग और एंबुलेंस की गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं और स्थिति को काबू करने में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *