Haridwar में खाद्य सुरक्षा विभाग का यात्रा सीजन में अलर्ट मोड जारी

उत्तराखंड के हरिद्वार(Haridwar) में चारधाम घूमने आए यात्रियों को अक्सर मिलावटी खाद्य पदार्थ बेच दिए जाते हैं। हर साल की तरह इस साल भी ऐसा ना हो इसलिए खाद्य सुरक्षा विभाग पहले से ही सचेत हो चुका है। श्रद्धालुओं की सेहत के साथ खिलवाड़ ना हो इसलिए खाद्य सुरक्षा विभाग की छापेमारी अभियान तेजी पकड़ रहा है।
मिलावटी पनीर हुआ बरामद
दिल्ली की गाड़ी संख्या वाली एक कार से 6 कुंतल के करीब संदिग्ध पनीर बरामद किया है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरएस पाल ने बताया है कि कार से बरामद सैम्पल का ले लिया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इसी के साथ ही यह पनीर कहां पहुंचाया जा रहा था और किसके द्वारा इसे भेजा गया था, इसकी भी पूरी तरह से जानकारी जुटाई जा रही है।
ये भी पढ़ें: Uttarakhand News: किशोरी के साथ दुष्कर्म करने के सहयोग मे युवक को पांच साल की सजा