दुकान के किराए को लेकर भयंकर मारपीट, भाजपा-सपा समर्थक भिड़े, पढ़ें पूरा मामला

संभल जिले में मस्जिद में नमाज के दौरान सपा भाजपा समर्थकों के बीच जमकर लाठी डंडे चले हैं। यही नहीं मस्जिद के बाहर भी जमकर लाठियों से वार किया गया है। भयंकर मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। पुलिस ने इस मामले में 11 नामजद सहित दोनों पक्षों के 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में 10 लोगों को हिरासत में लिया है। पूरा मामला मस्जिद की दुकानों का किराया कम करने को लेकर बताया जा रहा है।
मस्जिद की दुकान का किराया कम करने को लेकर हुई मारपीट का पूरा मामला रजपुरा थाना इलाके के कस्बा का है जहां बीते शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान मस्जिद के भीतर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। यही नहीं बाद में मस्जिद के बाहर सड़क पर जमकर लात घुसा चले हैं।
इतना ही नहीं लाठी-डंडे से भी हमला बोला गया भयंकर मारपीट के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो पुलिस हरकत में आ गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 10 लोगों को हिरासत में लिया जबकि पुलिस की ओर से एफ आई आर दर्ज कराई गई है।
बताया जा रहा है कि जिन दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना घटी है उनमें एक पक्ष सपा समर्थक है और दूसरा पक्ष भाजपा समर्थक है बताते हैं कि भाजपा समर्थक मस्जिद की दुकानों का किराया कम करने की बात कर रहे थे, जिसका सपा समर्थकों ने विरोध कर डाला। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही भयंकर तस्वीरों में देखा जा सकता है कि किस तरह से लाठियों से एक युवक की बेरहमी से पिटाई की जा रही है। बहरहाल घटना के बाद अफरा तफरी का माहौल मचा हुआ है। एसपी चक्रेश मिश्रा ने बताया कि रजपुरा थाने के कॉन्स्टेबल पूरन की तहरीर के आधार पर एक पक्ष के सलमान, असलम, जावेद, नासिर, अनीस के खिलाफ नामजद तथा 10 – 15 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है तो वहीं दूसरे पक्ष के राशिद, इब्राहिम, अंसार, रहीस अहमद ,तस्लीम , उबेद उर रहमान के खिलाफ नामजद तथा 10 से 15 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
उन्होंने बताया कि इस मामले मे धारा 147,148,323,504,506 एवं आपराधिक कानून संशोधन अधिनियम 1932 की धारा 7 के तहत कार्रवाई हुई है। अब तक कुल 10 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। एसपी ने बताया कि पूरा मामला मस्जिद में बनी दुकानों के किराया कम करने को लेकर हुआ है। शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस बल तैनात किया गया है एसपी ने बताया कि यह पूरा मामला मस्जिद की दुकानों के किराए को लेकर ही हुआ है।