February 2023: ये 14 दिन खरीदारी के लिए होंगे शुभ, नए कार्यों की कर सकते हैं शुरुआत

Share

February 2023: इस फरवरी के शुरुआती पांच दिन माघ के होने वाले है और बाकी के 23 दिन फाल्गुन महीने के रहेंगे।महीने में हर दूसरे या तीसरे दिन व्रत, पर्व या कोई शुभ मुहूर्त रहेगा। इसी तरह दो हिंदी के महीनों का संगम भी हो रहा है।

28 दिनों में होंगे 14 शुभ मुहूर्त

हिंदी महीनों के संगम के साथ फरवरी माह में त्रिपुष्कर, रवि पुष्य नक्षत्र और सर्वार्थसिद्धि का संयोग भी बन रहा है। पुरी के ज्योतिषाचार्य डॉ. गणेश मिश्र द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस माह में कई शुभ योग हैं, जिसके चलते किसी व्हीकल या प्रॉपर्टी की खरीदारी बिक्री शुभ होगी। महीने में आ रहे शुभ योग में नए कार्यो की शुरुआत में सफलता मिलेगी।

माघ भी और फाल्गुन भी

इस माह में ख़ास बात ये है कि हिंदी कैलेंडर के अनुसार 5 फरवरी तक माघ मास रहेगा और इस तिथि तक आने वाले तीज त्यौहार परम्परानुसार किए जाएंगे। 6 तारीख से फाल्गुन माह की शुरुआत हो जाएगी। इसके बाद मंदिरों में भगवान का श्रृंगार बदल जाएगा और मेवा की बजाय मिठाइयों का भोग लगने लगेगा। महीने में कई परम्पराओं और तीर्थ स्नान में भी बदलाव होने लगेंगे।

तीज, त्यौहार और पर्व

आपको बता दें कि महीने के पहले ही दिन जया एकादशी और तिल द्वादशी का फलदायी संयोग बन रहा है। रविवार को माघी पूर्णिमा के साथ माघ मास ख़त्म हो जाएगा। सोमवार से फरवरी का फाल्गुन महीना शुरू हो जाएगा। इसमें कुंभ संक्रांति, विजया एकादशी, द्विजप्रिय संकष्टी चतुर्थी, महाशिवरात्रि, सोमवती अमावस्या और भानु सप्तमी व्रत शामिल है। इन त्योहारों में श्रद्धालु व्रत रखकर पूजा-आराधना और स्नान-दान करेंगे।

ये भी पढ़ें : बृहस्पतिवार को क्या दान करना चाहिए? घर में शुभता के लिए करें यह काम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *