पूर्व पुलिस कमिश्नर की बढ़ी मुश्किलें, घर के बाहर लगाया गया फरार होने वाला आदेश
पूर्व पुलिस कमिश्नर की बढ़ी मुश्किलें
घर के बाहर फरार घोषित वाला नोटिस चस्पा
मुंबई: मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह की मुश्किलें लगातार बढ़ रही है. अब परमबीर सिंह के घर के बाहर फरार घोषित करने वाला आदेश लगाया गया है. बता दे कि परमबीर सिंह का घर जुहू इलाके में है और अदालत के इस आदेश में कहा गया है कि आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत अदालत में एक मामला दर्ज किया गया है. इसमें जबरन वसूली और आपराधिक साजिश रचने के आरोप लगाए गए हैं.
आगे अदालत ने कहा है कि वो इन आरोपों से संतुष्ट हैं. जिसके बाद से परमबीर सिंह फरार चल रहा है. इसके अलावा अदालत का कहना है कि ”सिंह को 30 दिनों के भीतर एडिशनल चीफ़ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट, एस्पलेनैड, मुंबई या जांच अधिकारी के सामने पेश होना है. जिससे उन पर लगाए आरोपों के बारे में पूछताछ हो सके.
आपको बता दे कि मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में कहा था कि वो देश में ही हैं और फ़रार नहीं है. जस्टिस किशन कौल के नेतृत्व वाली सुप्रीम कोर्ट की एक खंडपीठ ने उन्हें गिरफ़्तार करने से छूट दे दी और कहा कि वे जांच प्रक्रिया में शामिल हों. साथ ही उनकी याचिका पर राज्य सरकार और सीबीआई दोनों को नोटिस जारी किया है.
सुप्रीम कोर्ट ने उसके बाद मामले की सुनवाई की अगली तारीख़ 6 दिसंबर तय कर दी है. ज्ञात हो कि महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के ख़िलाफ़ करप्शन और ग़लत व्यवहार का आरोप लगाते हुए सीएम उद्धव ठाकरे को एक पत्र लिखा था. इसके बाद ही सिंह के खिलाफ जबरन वसूली और करप्शन के कई मामले दर्ज किए गए थे.
नितिन उपाध्याय, हिंदी ख़बर