पूर्व क्रिकेटर को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार, लाखों की ठगी का है आरोप

Ex Cricketer Arrested
Share

Ex Cricketer Arrested: दिल्ली पुलिस ने एक 25 साल के पूर्व क्रिकेटर को फाइव स्टार होटल से पांच लाख रुपये से अधिक की ठगी करने के आरोप में गिरफ़्तार किया है. अभियुक्त का नाम मृणांक सिंह है, शख्स हरियाणा के फ़रीदाबाद के रहने वाला है. पूर्व क्रिकेटर हरियाणा के लिए अंडर-19 क्रिकेट टीम का हिस्सा रह चुका है. पुलिस के अनुसार मृणांक सिंह ने दावा किया है कि वह आईपीएल में भी एक टीम का प्रतिनिधित्व कर चुका है.

ठगी का शिकार लोगों में शामिल भारतीय क्रिकेटर

समाचार एजेंसी पीटीआई की ख़बर के मुताबिक मृणांक सिंह पर कई लग्ज़री होटलों और उसके मैनेजरों के साथ खुद को IPS बताकर ठगी करने का आरोप है. इन ठगे गए लोगों में एक जाने-माने भारतीय क्रिकेटर का नाम भी शामिल है.

Ex Cricketer Arrested: स्टारडम का इस्तेमाल कर महिलाओं को ठगा

पुलिस ने बताया कि अभियुक्त अलग-अलग तरीकों से खुद को आईपीएस अधिकारी बताते हुए पाँच सितारा होटलों और रिज़ॉर्ट्स के साथ ठगी कर रहा था. उन्होंने खुद को आईपीएल की एक टीम का खिलाड़ी बताया और अपने ‘स्टारडम’ का इस्तेमाल कर कई महिलाओं को ठगा.

खुद को अंतरराष्ट्रीय ब्रांड्स का एंबेसेडर भी बताया

सिंह ने खुद को अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स ब्रांडों का एंबेसेडर बताकर खेल का सामान बेचने वाले कई शोरूमों में भी ठगी की. पुलिस ने ये भी कहा कि सिंह ने कई भारतीय क्रिकेटरों के साथ करीबी का भी दावा किया.

पिछले साल हुई थी शिकायत

पुलिस के अनुसार, 22 अगस्त 2022 को दिल्ली के चाणक्यपुरी पुलिस थाने में सेंट्रल दिल्ली के एक पांच सितारा होटल के डायरेक्टर ऑफ़ सिक्योरिटी की ओर से शिकायत की गई. शिकायत में ये कहा गया कि खुद को क्रिकेटर बताकर मृणांक सिंह 22 से 29 जुलाई तक होटल में रहे.

वह होटल का 5.53 लाख रुपये का बिल चुकाए बिना ही वहां से चेक आउट कर चले गए. जब उनसे पेमेंट करने के लिए कहा गया तो उन्होंने कहा कि स्पॉन्सर बिल भर देंगे.

कैसे खुला मामला?

होटल को ऑनलाइन ट्रांजेक्शन से दो लाख रुपये भेजे गए लेकिन इसका यूटीआर नंबर संदिग्ध था. जिसके बाद होटल ने सिंह और उनके मैनेजर गगन सिंह से संपर्क किया. मृणांक सिंह ने कहा कि वो अपने ड्राइवर के हाथों कैश भेज देंगे लेकिन कोई नहीं आया.

उनसे कई बार संपर्क साधने की कई बार कोशिश की गई लेकिन उन्होंने होटल को हर बार फर्ज़ी वादा किया और गलत जानकारियां दी. इसके बाद चाणक्यपुरी थाने में आईपीसी की धारा 420 के तहत केस दर्ज किया गया.

जाँच के दौरान ये पता लगा कि उन्हें जिस पते पर नोटिस भेजा गया वहां मृणांक सिंह हैं ही नहीं. उनका मोबाइल फ़ोन स्विच्ड ऑफ़ था. पुलिस ने बताया कि मृणांक सिंह के ख़िलाफ़ गैर-ज़मानती वारंट और लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया.

उन्हें बुधवार को इंदिरा गांधी हवाईअड्डे से उस समय गिरफ़्तार किया गया जब वह हॉन्ग-कॉन्ग जाने की कोशिशों में था.

हिरासत में लिए जाने के बाद भी मृणांक सिंह ने जाँच अधिकारियों को आईपीएस ऑफिसर बनकर प्रभावित करने की कोशिश की. फिलहाल उसे दो दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है.

ये भी पढ़ें: भारत सरकार ने पाकिस्तान से की पुलवामा के मास्‍टरमाइंड आतंकी हाफिज सईद को जल्द सौंपने की मांग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *