विवादों के बाद भी सपना ने सोशल मीडिया पर मजेदार वीडियो शेयर करके बटोरी सुर्खिंयां

हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) अपने डांस को लेकर देश और दुनिया में छाईं हुईं है आपको बता दे कि सपना ने अपनी पहचान खुद के दम पर बनाई है 18 साल की उम्र में उन्होनें अपने पिता को खो दिया था जिसके चलते घर की सारी जिम्मेदारी उन पर आ गई थी। परिवार का पालन-पोषण करने के लिए उन्होनें अपनी पढ़ाई को छोड़कर डांस का रास्ता अपना लिया था। उन्होनें अपने डांस से करोड़ो दिलों पर गोलियां चलाईं हैं।
हुनर के साथ साथ सपना कई विवादों में घिरी रहीं
वो कहते हैं ना जब आप नाम और फेम कमाते हो तो विवाद भी आपके पीछे पीछे हो लेते हैं दरअसल साल 2018 में सपना को लखनऊ में अपना शो करने जाना था लेकिन वो वहां नहीं पहुंची जिसकी वजह से वहां किसी नाराज व्यकित ने सपना पर पैसों को लेकर धोखाधड़ी का आरोप लगा दिया था। शख्स ने कहा कि इवेंट की टिकट बिक्री के बाद उन्होनें शो नहीं किया और सारे पैसे हड़प लिए बता दें कि एसीजेएम शांतनु त्यागी ने डांसर को गिरफ्तार कर पेश करने का आदेश देते हुए सुनवाई के लिए 30 अगस्त की तारीख तय की है लेकिन इस बीच भी सपना सोशल मीडिया से लोगों के बीच अपनी पॉपुलेरेटी को बरकरार किए हुए हैं।
सपना ने शेयर किया इंस्टाग्राम पर अपना नया वीडियो
भले ही सपना(Haryanvi dancer Sapna Chaudhary) विवादों में घिरी हुईं हो लेकिन इस बीच भी वो सोशल मीडिया पर अपने मजेदार वीडियो को शेयर कर के सुर्खिंयां बटेर रहीं हैं। इस वीडियो में सपना चौधरी ने फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ फिल्म के एक डायलॉग को बेहद ही मजेदार अंदाज में बोला है। ये डायलॉग बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के बोले गए डायलॉग पर बोला गया है सपना ने इस पर रील बनाया है। इसमें वो कहती हुईं नजर आ रहीं हैं ‘ईजी लगता है मोहिनी का डांस, ईजी नहीं है..डांस एक पूजा है, डांस एक आर्ट है आर्ट’. इस वीडियो में सपना व्हाइट और लेमन कलर का प्लाजो सूट पहने हुए नजर आ रही हैं। इस वीडियो को शेयर कर सपना ने लिखा है ‘बिल्कुल ईजी नहीं है’।