Etawah : पुलिस कार्यालय में दिखा कुछ ऐसा कि भाग खड़े हुए पुलिसकर्मी

Etawah News
Share

Etawah News : इटावा के सिविल लाइन थाने में उस समय हड़कंप मच गया जब अचानक यहां कार्यालय के अंदर पुलिस कर्मियों ने एक बड़ी बिषखापर देखी. इसे देख कार्यालय में मौजूद पुलिस कर्मी भाग खड़े हुए. आनन फानन में सूचना वन विभाग को दी गई. रेस्क्यू करने पहुंची वन विभाग की टीम के एक सदस्य पर इस विषखापर ने हमला कर दिया. घटना में उसे चोट आई हैं.  

थाने के कंप्यूटर कार्यालय का मामला

बताया गया कि थाना सिविल लाइन के कार्यालय में यह खतरनाक जीव कब आकर बैठ गया किसी तो पता नहीं लगा. अचानक एक पुलिस कर्मी की नजर इस पर पड़ी. इसके बाद अफरातफरी मच गई. मामला कंप्यूटर कार्यालय का बताया जा रहा है. यहां उस समय हेड कांस्टेबल मोहम्मद यूनुस, सिपाही टेक चंद्र शर्मा, महिला कांस्टेबल संगीता यादव, महिला कांस्टेबल आराधना सिंह ड्यूटी पर थे.

पकड़ने पहुंची टीम के सदस्य पर भी किया हमला

अचानक विषखापर को देखते ही सभी कार्यालय से भाग खड़े हुए. बदमाशों को पकड़ने वाली पुलिस को भी इस जीव को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम को बुलाना पड़ा. बताया गया कि सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम के अधिकारी आधुनिक उपकरणों की मदद से इसे पकड़ने की कोशिश करने लगे. इसी दौरान इस विषखापर ने इसे रेस्क्यू करने पहुंचे डॉ. आशीष पर हमला कर दिया. इसमें उन्हें थोड़ी चोट भी आई. आखिर में विष खापर को कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा गया और उसे जंगलों में छोड़ दिया गया. इसके बाद यह घटना पुलिस महकमे में काफी देर तक चर्चा का विषय बनी रही.

यह भी पढ़ें : पंजाब के ITI संस्थानों का बदलेगा स्वरूप :  मंत्री हरजोत सिंह बैंस

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *