Advertisement

Vikram Gokhale Death: टीवी से लेकर फिल्मों तक दमदार रहा गोखले का अभिनय, जानें पूरा फिल्मी सफर

Share
Advertisement

बॉलीवुड और टीवी में काम करने वाले दिग्गज अभिनेता विक्रम गोखले इस दुनिया में नहीं रहे। विक्रम बीते काफी समय से अस्पताल में भर्ती थे, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी। अभिनेता का 82 साल की उम्र में निधन हो गया। वहीं जानकारी के मुताबिक उनकी स्थिति गंभीर होने की वजह से उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। हालांकि विक्रम को उनकी दमदार अदाकारी के लिए जाना जाता था। वह कई फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके थे। लेकिन आज उनके निधन की खबर से पूरे फिल्म जगत में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।

Advertisement

कई बड़े फिल्मों में किया काम

विक्रम गोखले ने कई फिल्मों में काम किया। बता दें वो कम स्क्रीन टाइम में भी अपनी दमदार एक्टिंग से उन्होंने लोगों के दिलों में खास जगह बना ली है। वहीं उन्होंने बॉलीवुड और छोटे पर्दे के अलावा विक्रम ने मराठी थिएटर का भी नाम कमाया। बता दें उनके पिता चंद्रकांत गोखले भी मराठी थिएटर और फिल्मों के अभिनेता थे। इसके साथ ही उन्होंने साल 1971 में रिलीज हुई फिल्म ‘परवाना’ से अपने फिल्मी सफर की शुरूआत की था। अगर उनकी कई बड़े फिल्मों की बात करें तो स्वर्ग नरक, इंसाफ, अग्निपथ, खुदा गवाह, अधर्म, तड़ीपार, आंदोलन, हम दिल दे चुके सनम, भूल भूलैया, दे दना दन, बैंग बैंग, अय्यारी, हिचकी और मिशन मंगल जैसी फिल्मों में उनके अभिनय को काफी पसंद किया गया। बता दें साल 2013 में मराठी फिल्म ‘अनुमति’ में शानदार अभिनय के लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें