विक्की- कैटरीना को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी गिरफ्तार, कैटरीना से करना चाहता था शादी

बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ Katrina Kaif और विक्की कौशल Vicky Kaushal को धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक इस आरोपी का नाम मनविंदर सिंह है, जो लखनऊ का रहने वाला है। मनविंदर पेशे से एक स्ट्रगलिंग एक्टर है। मनविंदर काफी समय से सोशल मीडिया पर कैटरीना को परेशान कर रहा था।
जानकारी के मुताबिक मनविंदर सिंह कैटरीना का बहुत बड़ा फैन है। यही नहीं वो कैटरीना से शादी भी करना चाहते है। पुलिस ने बताया इस शख्स ने इंस्टाग्राम पर अपना नाम King Aditya Rajput🇮🇳VVIP लिखा हुआ है। इसके साथ ही इसकी प्रोफाइल बायो में शख्स ने खुद को एक्टर बताया हुआ है। इसके अलावा बायो में शख्स ने My Girlfriend/Wife @katrinakaif लिखा है। इतना ही नहीं आरोपी ने कैटरीना को भी टैग किया हुआ है।

बता दें कैटरीना कैफ और उनके पति विकी कौशल को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिली थी। सुपरस्टार जोड़ी को ये धमकी जरिए अज्ञात शख्स ने दी थी। जिसके बाद मुबई पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है। पुलिस विक्की कौशल की शिकायत पर आदित्य के खिलाफ जांच कर रही है।
बता दें विक्की- कैटरीना बॉलीवुड इंडस्ट्री के क्यूट कपल हैं, जिन्होंने बीते साल ही 9 दिसंबर को जोधपुर में शाही अंदाज में शादी रचाई थी। कटरीना कैफ और विक्की कौशल के वर्कफ्रंट की बात करें दोनों की कई फिल्में पाइपलाइन में हैं। कटरीना की अपकमिंग फिल्मों में मैरी क्रिसमस, टाइगर 3, फोन भूत, जी ले जरा शामिल हैं। वहीं विक्की कौशल की गोविंदा नाम मेरा, द ग्रेट इंडियन फैमिली रिलीज होगी।