इंदौर में फिल्म पठान पर बवाल, आपत्तिजनक नारे लगाने वाले 4 लोग गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के इंदौर में फिल्म पठान का विरोध करते हुए बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आपत्तिजनक नारे लगाए थे। इस मामलें में पुलिस ने आपत्तिजनक नारे लगाने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए, 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं। इसके साथ ही सर तर से जुदा बोलने वाले आरोपियों को पुलिस ढूढ़ रही हैं।
फिल्म पठान जिस दिन से रिलीज़ हुई हैं तब से ही इंदौर में कई टॉकीज के सामने हिंदूवादी संगठनों ने विरोध करना शुरू कर दिया था। इसी दौरान बजरंग दल के कार्यकार्ताओं ने कस्तूर सिनेमाघर के बाहर प्रदर्शन करते हुए आपत्तिजनक नारे लगाए।
इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। जिसके बाद मुस्लिम सुमदाय के विरोध को देखते हुए पुलिस ने गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया और प्रदर्शन को रुकवाया। पुलिस ने आपत्तिजनक नारे लगाने वाले लोगो की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है बता दें कि इंदौर के छत्रीपुरा थाने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया हैं
मुस्लिम समुदाय ने भी प्रदर्शन किया और सर तन से जुदा के नारे लगाए। इंदौर के बड़वाली चौकी पर एकत्रित हुए प्रदर्शनकारियों ने सर तन से जुदा के नारे लगाए थे।