Advertisement

Tabu ने दी बड़े स्टार्स को चुनौती, फिल्म में तब्बू, अली फजल और वामिक गब्बी की शानदार एक्टिंग

Share
Advertisement

Khufiya Review: तब्बू की फिल्म ‘खुफिया’ एक दमदार ‘स्पाई थ्रिलर’ है। ‘मकबूल’ से लेकर ‘हैदर’ तक कई सारी बेहतरीन फिल्मों को बनाने वाले विशाल भारद्वाज ने ओटीटी प्लेटफार्म के लिए ‘खुफिया’ बनाई है। फिल्म देखकर ये कहा जा सकता है कि विशाल भारद्वाज-तब्बू की इस ‘हिट’ जोड़ी का जादू अब ओटीटी पर भी चलने लगा है। हालांकि ‘खुफिया’ हर किसी को पसंद नहीं आएगी। लेकिन अगर आप नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाले थ्रिलर कंटेंट के फैन हैं तो ये फिल्म आपके लिए बनी है।

Advertisement

Khufiya Review: साल 2004 की है फिल्म की कहानी

फिल्म की कहानी साल 2004 की दिखाई गई है। जहां दिल्ली में रॉ के लिए काम कर रहा एक व्यक्ति देश के दुश्मनों को सारी जानकारी दे रहा होता है। इन सब की खबर सीनियर खुफिया रॉ एंजेंट कृष्णा मेहरा ( तब्बू) को हो जाती है। इसके बाद केएम रवि मोहन यानी अली फजल पर नजर रखने लगती हैं। हालांकि असल में रवि देश को धोखा नहीं दे रहा होता है तो क्या उसकी पत्नी चारू (वामिका गब्बी) देश की खुफिया जानकारी किसी और को दे रही है? ऐसा करने के पीछे उसका क्या इरादा है? यह जानने के लिए आपको यह फिल्म देखनी होगी।

Khufiya Review: तब्बू की अदाकारी है दमदार

इसमें कोई शक नहीं है कि तब्बू एक शानदार एक्ट्रेस हैं।  हर बार वह अपने काम को साबित भी करके दिखाती हैं लेकिन ‘खूफिया’ में पूरी लाइमलाइट वामिका गब्बी ले जाती हैं। उनकी अदाकारी, हाव-भाव और चेहरे की मासूमियत आपको हैरान कर देगी। वहीं अली फजल ने भी बेहतरीन काम किया है। स्क्रीन पर उनकी प्रेजेंस बढ़िया लगती है।

Khufiya Review: दर्शकों को अंत तक बांधेगी फिल्म

डायरेक्शन ‘मकबूल’, ‘हैदर’ जैसी फिल्मों का निर्देशन करने वाले विशाल भारद्वाज हर बार अपने डायरेक्शन से दर्शकों को इम्प्रेस कर लेते हैं। इस बार भी उन्होंने बेहतरीन काम किया है। छोटे-छोटे सीन में उनकी मेहनत साफतौर पर झलकती है। वहीं फिल्म में थ्रिल और सस्पेंस दर्शकों को अंत तक इससे बांधें रखता है।

ये भी पढ़ेंः गांव के एक शख्स की वजह से बन गया बॉलीवुड का सबसे बड़ा सुपरस्टार, पहचाना क्या?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *