सिंगर नेहा कक्कड़ ने बताया अपनी प्रेग्नेंसी का सच, कहा बेबी का अभी कोई प्लान नहीं

नई दिल्ली: बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ (Singer Neha Kakkar) ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबरों को अफवाह बताया है। गायिका नेहा कक्कड़ ने अपनी गर्भावस्था की अफवाहों को खारिज कर दिया है। उन्होंने साफ कर दिया है कि उनकी अभी बेबी का कोई प्लान नहीं है।

बता दें कि, नेहा कक्कड़ हाल ही में अपने भाई टोनी कक्कड़ और रैपर हनी सिंह के साथ ‘डांस दिवाने’ में पहुंचीं थीं। जिसके बाद नेहा की प्रेग्नेंसी की खबरें सामने आ रही थीं। डांस दीवाने पहुंचकर नेहा कक्कड़ वहां खूब मस्ती करती नजर आईं।

इसी बीच एक कंटेस्टेंट के डांस ने नेहा कक्कड़ को इतना प्रभावित किया कि उन्होंने यहां तक कह दिया कि उन्हें उस कंटेस्टेंट जैसा बच्चा चाहिए। नेहा जिसके जैसा बच्चा चाह रही थी उसका नाम गुंजन है। गुंजन ने बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के गाने ‘लुंगी डांस’ पर शानदार परफॉर्मेंस किया था।