रश्मि देसाई ने उमर रियाज के साथ ऐसा Video किया शेयर, यूजर्स बोले- इसकी उम्मीद नहीं थी…

नई दिल्ली: बिग बॉस 15 में कई जोड़ियां बनी, लेकिन ऐसी कम ही जोड़ियां देखने को मिलती है, जिनको फैन्स का जमकर प्यार मिलता है और बिग बॉस 15 में सुर्ख़ियों में बनी रहने वाली जोड़ी रश्मि देसाई (Rashmi Desai) और उमर रियाज (Umar Riaz) की जोड़ी है, जिन्हें लोग बिग बॉस के खत्म होने के बाद भी साथ में देखना पसंद करते है। वैसे आपको बता दें कि रश्मि उमर के साथ अपने दोस्ती के अलावा किसी अन्य प्रकार के संबंध को पूरी तरह से नकार चुकी है। लेकिन सोशल मीडिया पर अक्सर उमर और रश्मि साथ में दिखाई देते है।
रश्मि देसाई (Rashmi Desai) ने अपना एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे उमर रियाज के साथ नजर आ रही हैं। हाल ही में वीडियो को रश्मि देसाई ने अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर किया है। इस वीडियो में रश्मि और उमर इन दिनों सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग रील पर डांस करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में रश्मि और उमर के बीच खूबसूरत सी केमिस्ट्री देखने को मिल रही है जिसे देखने के बाद फैंस कहने लगे हैं कि उन्हें इसकी उम्मीद नहीं थी। वीडियो को शेयर करते हुए रश्मि ने कैप्शन में लिखा ‘ऑन लूप’। वीडियो को कुछ ही समय में हजारों लाइक्स मिल चुके हैं। वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
वीडियो को शेयर करते हुए रश्मि ने कैप्शन में लिखा ‘ऑन लूप’
एक सोशल मीडिया यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘मेड फॉर इच अदर’, जबकि एक अन्य फैन ने लिखा, ‘यह अनपेक्षित था’। तो कुछ लोगों ने रश्मि (Rashmi Desai) और उमर को ‘किंग एंड क्वीन’ की उपाधि भी दी है। कुल मिलाकर इस वीडियो पर मिल रहे रिएक्शन को देखकर कहा जा सकता है कि फैंस रश्मि और उमर को असल जिंदगी में एक साथ देखने के लिए चाहते हैं।