Raju Srivastav की बेटी खूबसूरती में अभिनेत्रियों को देती है टक्कर, देखें उनकी 5 वायरल तस्वीरें

Raju Srivastava Daughter Antra: कॉमेडियन के बादशाह राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) अब इस दुनिया में नहीं रहे। राजू श्रीवास्तव का 58 साल की उम्र में निधन हो गया है। करीब 42 दिनों से दिल्ली के एम्स में भर्ती राजू श्रीवास्तव वेंटिलेटर पर थे। पहले ही दिन से वह बेहोश थे।

आपको बता दें कि राजू श्रीवास्तव की बेटी अंतरा श्रीवास्तव को सिर्फ 12 साल की उम्र में ही वीरता पुरस्कार मिल चुका है। दरअसल Antra को यह वीरता पुरस्कार उनकी बहादुरी के लिए मिला था जब उन्होंने अपनी मां और घर को चोरों से बचाया था।

अंतरा श्रीवास्तव (Raju Srivastava Daughter Antra) ने अपनी खूबसूरती और सादगी से भी सोशल मीडिया पर फैंस को दीवाना बना रखा है। Antra बेहद खूबसूरत है और आए दिन उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है।

बता दें कि अंतरा (Raju Srivastava Daughter Antra) ने फ्लाइंग ग्रीन कंपनी में असिस्टेंट डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के रूप में काम कर चुकी है। Antra ने अपनी स्कूलिंग मुंबई के ओबेरॉय इंटरनेशनल स्कूल से की है और उन्होंने मुंबई के ही एचआर कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से मॉस मीडिया इन एडवर्टाइजिंग में डिग्री ली है।

अतंरा (Raju Srivastava Daughter Antra) ने 2013 में ‘फ्लाइंग ड्रीम एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड’ के लिए बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर और डायरेक्टर काम करना शुरू किया। उन्होंने मैक प्रोडक्शन के लिए बतौर असिस्टेंर डायरेक्टर काम किया।
