Pushpa The Rise का दूसरा पार्ट फैंस के बीच जल्द हो सकता है रिलीज

ऩई दिल्ली। साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जन की पैन इंडिया फिल्म ‘पुष्पा द राइज’ (Pushpa: The Rise) ने रिलीज होने के बाद बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा कर रख दिया. जिसके बाद दर्शकों ने इस फिल्म को काफी प्यार दिया और ये फिल्म पर्दे पर काफी हिट रही. देखते –देखते इस फिल्म ने 100 करोड़ की कमाई कर डाली. दुनियाभर की बात करें तो 300 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया है. वहीं फैंस अब इसके सीक्वल का बेसब्री से इंतजार कर रहे है, इस बीच फैंस के लिए गुड न्युज सामने आई है।
पुष्पा के अगले पार्ट का फैंस बेसब्री (Pushpa: The Rise) से इंतजार कर रहे है दर्शकों के लिए गुड न्युज है कि अर्जुन अगले पार्ट की शूटिंग करने जा रहे है. जानकारी के अनुसार निर्देशक सुकुमार ने पुष्पा के सीक्वल का काम पूरा कर लिया है.मेकर्स ने फिल्म का बजट भी सेट कर दिया है. शूटिंग जल्द शुरू होने की संभावना है।

बता दें कि पूरे देश में पुष्पा – द राइज़ की भारी सफलता के बाद टीम का मानना था कि इसकी स्क्रिप्ट में कई बदलावों की जरुरत है. यही वजह थी कि निर्देशक सुकुमार पुष्पा – द रूल के लिए कहानी को फिर से लिखने में व्यस्त थे. वहीं, खबर है कि पुष्पा 2 में अलग-अलग फिल्म इंडस्ट्री के बड़े कलाकार नजर आ सकते हैं. ऐसा इस फिल्म के लिए दर्शकों का दायरा बढ़ाने के लिए किया जा रहा है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘आरआरआर’ और ‘केजीएफ: चैप्टर 2 जैसी दक्षिण भारतीय फिल्मों की बड़ी सफलता के बाद सुकुमार पर फिल्म में मास एलिमेंट डालने का दबाव काफी बढ़ गया है, जिससे यह फिल्म दक्षिण और उत्तर भारत दोनों दर्शकों को पसंद आए। फिलहाल, पुष्पा टीम की तरफ से प्री-प्रोडक्शन या शूटिंग शेड्यूल की कोई जानकारी नहीं दी गई है। अल्लू अर्जुन के फैंस अभी भी इस फिल्म की आधिकारिक पुष्टि का इंतजार कर रहे हैं।