Priyanka Chopra करती हैं ‘शैतान की पूजा’ जानें एक्ट्रेस ने क्या दिया जवाब !

प्रियंका चोपड़ा वर्ल्ड वाइड फेमस है । प्रिंयका के फैन देश विदेश दोनों जगह है । प्रियंका ने इस सब के लिए खूब मेहनत की है । प्रियंका चोपड़ा की शादी निक जोनस से हुई है । और अब वो दोनों एक बच्ची के माता पिता भी है ।
एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत मिस वर्ल्ड के ताज को जीतने के बाद की थी । बॉलीवुड में प्रियंका ने अलग-अलग तरह के प्रोजेक्ट्स कर नाम कमाया । प्रियंका ने हाल ही में कुछ ऐसा कहा कि जिससे वो सुर्खियों में आ गई है ।
दरअसल प्रियंका का हाल ही में दिया गया पॉडकास्ट इंटरव्यू वायरल हो रहा है । इस इंटरव्यू ने प्रियंका ने कमाल के जवाब दिए है ।
इस इंटरव्यू में जब प्रियंका से पूछा गया कि क्या उन्होंने सक्सेस पाने के लिए शैतान की पूजा की? इस सवाल का जवाब प्रियंका चोपड़ा ने हंसकर दिया। उन्होंने कहा, ‘ये बहुत डरावना है। शिव जी मुझसे नाराज हो जाएंगे।’ एक्ट्रेस का ये जवाब फैंस को बेहद पसंद आ हा है ।
उन्होंने कहा कि मिस वर्ल्ड का टाइटल जीता था। इस जीत के कारण फिल्मी करियर बनाने में मदद मिली। अचानक लोग उन्हें जानने और पहचानने लगे। फिल्मों के ऑफर आने लगे। नई चीजों को तलाशने के मौके मिले।