Neha Marda Pregnant: शादी के 10 साल बाद दी फैंस को खुशखबरी

टीवी एक्ट्रेस नेहा मर्दा ने सीरियल बालिका वधू से अपनी पहचान बनाई है । नेहा मर्दा काफी लम्बे समय से टेलीविजन से गायब है । लेकिन अब नेहा मर्दा ने अपने फैंस को एक खुशखबरी दी है ।
दरअसल नेहा मर्दा जल्द ही मां बनने वाली है । बड़ी बात ये है कि शादी के 10 साल बाद नेहा को ये खुशी हासिल हुई है । नेहा ने आयुष्मान अग्रवाल से शादी की थी । कपल ने अपने मैटरनिटी फोटोशूट से तस्वीर भी शेयर की है ।
शानदार तस्वीर के साथ इस बात की जानकारी देते हुए नेहा मर्दा ने एक पोस्ट शेयर की है । इस खूबसूरत फोटो में नेहा लाल काउल नेक साटन ड्रेस में अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट कर रही हैं। दोनों बेहद प्यारे लग रहे हैं।

नेहा की प्रेग्नेंसी की खबरें अक्टूबर में भी आई थी । तब नेहा ने कहा था कि ‘मैं 35 साल की हूं और जब मैं 30 साल की थी, तब से मैं एक बच्चा पैदा करना चाहती हूं। लेकिन मैं समझती हूं कि ये चीजें तब होती हैं जब उन्हें होना होता है। जब भी ऐसा होगा, मुझे खुद यह खबर देने में खुशी होगी।’
आपको बता दे कि नेहा ने 2012 में पटना के बिजनेसमैन आयुष्मान के साथ शादी की है। यह एक अरेंज मैरिज थी । नेहा मर्दा को पहचान बालिका वधू सीरियल में गहना का किरदार निभाने से मिली