Lata Mageshkar Health Update: लता मंगेशकर की हालत फिर बिगड़ी

ANI
कोरोना और न्यूमोनिया से ठीक होने के बाद स्वर कोकिला लता मंगेशकर की तबीयत एक बार फिर बिगड़ गई है। जिसके चलते उन्हें एक बार फिर से लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है। लता मंगेशकर का इलाज ब्रीच कैंडी अस्पताल में जारी है।
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, उनका इलाज कर रहे डॉ. प्रतीत समदानी ने बताया है कि लता मंगेशकर को आईसीयू में रखा गया है। लेकिन अब उन्हें फिर से वेंटिलेटर पर रखना पड़ा है। उनके स्वास्थ्य पर निगरानी रखी जा रही है।
इससे पहले 27 जनवरी को लता मंगेशकर की हालत में सुधार आया था। उस वक्त उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम से हटा दिया गया था।
पिछले सात दशकों से लता मंगेशकर अपनी आवाज़ से दुनियाभर के लोगों के दिलों में राज़ कर रही हैं। भारत रत्न से सम्मानित लता मंगेशकर का जन्म 29 सितंबर 1929 को हुआ था।