Advertisement

कंगना रनोट ने मुआवजा लेने से किया इनकार कहा ”टैक्स चुकाने वालों का पैसा नहीं चाहिए”

Share
Advertisement

कंगना रनोट का घर 2020 में मुंबई बीएमसी ने तोड़ दिया था। अब कंगना ने 3 साल बाद कहा है कि उन्हें उनकी बिल्डिंग गिराने के बाद कोई मुआवजा नहीं मिला है। साथ ही कंगना ने कहा कि कोर्ट ने उन्हें मुआवजा देने की बात कही थी लेकिन अब उन्हें एक भी पैसा नहीं चाहिए।अभिनेत्री कंगना रनौत ने हाल ही में एक ट्वीट के माध्यम से बताया है कि उन्होंने अपने मुंबई में स्थित आवास से तबाह होने के बाद भी बिल्डिंग का मुआवजा नहीं लिया है। दरअसल यह मामला एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड केस के बाद शुरू हुआ था।

Advertisement

कंगना ने महाराष्ट्र के तब सीएम रहे उद्धव ठाकरे पर अपने तीखे बोलों से प्रहार किया था। शिवसेना के सांसद और उद्धव ठाकरे के करीबी संजय राउत ने उन पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी थी। कंगना का सीधे तौर पर आरोप था कि सुशांत ने सुसाइड नहीं की बल्कि उसकी हत्या हुई थी।

कंगना ने एक इंटरव्यू में कहा कि – ‘मुझे कोई हर्जाना नहीं मिला। वह एक इवेलुएटर भेजने वाले थे। अब मेरी मुलाकात महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जी से हुई है। मैंने उनसे कहा आप ही लोग मुझे कुछ इवेलुएशन भेज दीजिए। मैं कुछ नहीं चाहती। लोगों ने पहले ही आम करदाता के पैसे का दुरुपयोग किया है। इसके चलते मुझे कोई हर्जाना नहीं चाहिए। कोई बात नहीं।’ कंगना रनोट ने आगे कहा, ‘कोर्ट ने निर्देश दिया है कि मुझे हर्जाना मिलना चाहिए लेकिन मैंने जैसे पहले ही कहा कि उन्होंने कभी कोई इवेलुएटर भेजा ही नहीं और ना ही मैंने डिमांड की क्योंकि यह करदाताओं का पैसा है और मुझे नहीं चाहिए।’

अगर बात करें कंगना की करियर की तो इन दिनों वह अपनी नई फिल्म ”चंद्रमुखी 2” में काम कर रही हैं । और उनके फैंस को भी उनकी फिल्म का बेसब्री से इंतजार है । साथ ही, कंगना ने हाल ही में फिल्म ”इमरजेंसी” की शूटिंग भी पूरी कर ली है बताया जा रहा है कि यह फिल्म इंदिरा गांधी के जीवन पर लिखी गई है ऐसे में फिल्म मेकर्स जल्दी ही इस फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Sasural Simar Ka: जिम वियर में बेबी बंप के साथ नजर आई दीपिका कक्कड़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *