Advertisement

John Abraham Tehran Release date: क्या तेहरान की रिलीज़ डेट बढ़ायी जायेगी आगे

Share
Advertisement

John Abraham Tehran Release date: जॉन अब्राहम की अपकमिंग एक्शन मूवी अप्रैल 26 को रिलीज़ होने जा रही थी। इस मूवी का क्लैश अजय देवगन की औरों में कहाँ दम था से होने वाला था। पर अब खबर सामने आ रही है कि मूवी क़े मेकर्स मूवी की रिलीज़ डेट आगे बड़ा सकते हैं।

Advertisement

John Abraham Tehran Release date:

बीते दिनों जॉन अब्राहम अपनी अपकमिंग फिल्म तेहरान को लेकर चर्चाओं में हैं। वह अपनी आने वाले फिल्म को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं मूवी का ट्रेलर बहुत जल्द ही रिलीज़ होने वाला है जिसकी टाइमिंग 2 मिनट 30 सेकंड होगी और ट्रेलर एक्शन से भरा होगा। मैडॉक फिल्म्स ने कुछ ही समय पहले मूवी की रिलीज़ डेट का एलान किया था। मेकर्स ने मूवी को 26 अप्रैल को रिलीज़ करने का प्लान किया था।

मूवी की रिलीज़ डेट बढ़ायी आगे :

मूवी को पहले 26 अप्रैल को रिलीज़ किया जा रहा था। इस मूवी का क्लैश अजय देवगन और तब्बू की मूवी औरों में कहाँ दम था से होने वाला था। अब खबर आ रही है कि मूवी क़े मेकर्स मूवी की डेट को आगे बढ़ाने का प्लान कर रहे हैं। मूवी अब 3 मई या फिर 17 मई को होगी। जॉन अब्राहम का भी मानना है कि वह अपने ईगो क़े चलते मूवी का नुकसान नहीं करवा सकते। मेकर्स का मानना है कि अगर मूवी का क्लैश अजय देवगन की मूवी से हुआ तो इससे मूवी क़े बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर असर पड़ेगा। यही वजह है कि मूवी की रिलीज़ डेट आगे बढ़ायी जा सकती है। हालाँकि मूवी की रिलीज़ डेट पर कोई ऑफिशल कन्फर्मेशन नहीं आयी है।

पहली बार जॉन और मानुषी छिल्लर एक साथ आये नज़र :

2017 में Miss World रह चुकी मानुषी छिल्लर इस मूवी में जॉन अब्राहम क़े अपोजिट दिखाई देंगी। दोनों पहली बार एक साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नज़र आएंगे। फैन्स इनको एक साथ देखने क़े लिए बहुत एक्साइटेड हैं। बात करें मानुषी छिल्लर की तो उन्होंने 2017 में Miss world का खिताब जीता था। एक्टिंग जगत में उन्होंने अक्षय कुमार की फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ से डेब्यू किया था। 2023 में वह विक्की कौशल की फिल्म “The Great Indian Family” में नज़र आईं थीं। अब वह अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की अपकमिंग मूवी “बड़े मियाँ छोटे मियाँ ” में मुख्य भूमिका में नज़र आएंगी।

लम्बे समय बाद सिंगल स्क्रीन पर नज़र आएंगे जॉन:

जॉन अब्राहम एक लम्बे समय क़े बाद सिंगल स्क्रीन पर नज़र आने वाले हैं। इससे पहले वह अर्जुन कपूर की एक विलन रिटर्न्स में नज़र आये थे और इसके बाद शाह रुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म पठान में। अब वह तेहरान से सिंगल स्क्रीन पर कमबैक कर रहे हैं। तेहरान एक Geographical Thriller मूवी है। मूवी का निर्देशन अरुण गोपालन ने किया है। यह उनकी निर्देशक क़े रूप में पहली मूवी है। यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है।

यह भी पढ़ें : Delhi Double Murder: चाकू से ताबड़तोड़ वार कर बाप-बेटे को उतारा मौत के घाट, पड़ोसियों से हुआ था झगड़ा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *