फिल्म ‘Shershaah’ का नया गाना रिलीज ‘जय हिन्द की सेना’, सोशल मीडिया पर वायरल

मुंबई। काफी दिनों से फैंस फिल्म ‘शेरशाह’ (Shershaah) की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। दर्शकों की इंतजार अब खत्म होने वाली है। फिल्म ‘शेरशाह’ को 12 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video India) पर रिलीज किया जाएगा।
देशभक्ति पर बनी इस फिल्म से आप ज्यादा जोशीला महसूस करेंगे। वहीं इस फिल्म से एक नया गाना रिलीज कर दिया गया है जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे है। जोश और उत्साह से भरा यह गाना आपको झूमने पर मजबूर कर देगा। यह नया गाना (New Song Jai hind ki Senaa) भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम को बयां करता है।
बता दें कि इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) ने कारगिल युद्ध के नायक कैप्टन विक्रम बत्रा (Vikram Batra) का रोल निभाया है।
जोश और उत्साह से भरा हुआ है गाना
बता दे कि गाने को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से रिलीज किया है। गाने का नाम है- ‘जय हिन्द की सेना.’
रिलीज होते ही यह गाना वायरल हो गया है। यूट्यूब पर वीडियो को एक लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। जाहिर है कि यह गाना भारतीय सेना के दमखम को बयां करता है। गाना काफी जोशीला और उत्साह से भरा हुआ है।
इस गाने को विक्रम मोंट्रोस ने गाया और कंपोज किया है। वहीं गाने के बोल गीतकार मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं। मनोज के गीत के बोल, देश की सेवा में लगे जवानों की कठिन शारीरिक और मानसिक प्रशिक्षण को बताती हैं। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है, जिसे देखने के बाद दर्शक काफी उत्साहित है।
विष्णु वर्धन ने इस फिल्म का निर्देशन किया है। कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने फिल्म में कैप्टन की पत्नी का रोल निभाया है। पहली बार कियारा और सिद्धार्थ की जोड़ी दर्शकों को एक साथ किसी फिल्म में नजर आएगी।
आप भी देखे ये गाना