Advertisement

Film Review: क्या फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी जीत पाएगी दर्शको का दिल या हो जाएगी नाकाम ?

Alia
Share
Advertisement

GanguBai Kathiawadi Film Review: संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी देखने के लिए लोग बेसबरी से इंतजार कर रहे थे। गंगूबाई आज सिनेमा घरों पर आ गई है। मशहूर अदाकारा आलिया भट्ट का गंगा से ले कर गंगूबाई तक का सफर देखना बड़ा ही दिलचस्प होगा। क्या बेबी फेस वाली आलिया ने इस बोल्ड लेडी का किरदार बखुबी निभाया है? क्या आलिया भट्ट की मेहनत और दमदार अदाकारी फिल्म में जान डाल पाएगी ?

Advertisement

विवाद और संजय लीला भंसाली

संजय लीला भंसाली की निर्देशक में अगर कोई फिल्म बने और वो विवाद मे हो तो इसमे केई नयी बात नहीं। इससे पहले भी भंसाली की कई फिल्में विवादों मे रही हैं। फिर चाहे वो हिट फिल्म पद्मावत हो या बाजीराव मस्तानी। गंगूबाई फिल्म की कहानी हुसैन जैदी और जेन बॉर्जेस की किताब माफिया क्वींस ऑफ मुंबई पर आधारित है।

फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी का ट्रेलर रिलीज होते ही गंगूबाई के अडॉप्टेड परिवार वालों को आपत्ति होने लगी थी। उनका कहना था कि उनकी मां को फिल्म मे वेश्या के रूप मे दिखाया गया है जबकि उनकी मां एक सोशल वर्कर थी। रिलीज से पहले ही फिल्म काफी चर्चा मे रही है…क्या इन विवादों के बीच आलिया की यह फिल्म दर्शकों को सिनेमाघर तक खींच पाएगी?

आलिया और दमदार अदाकारी

आलिया भट्ट का गंगा से गंगूबाई बनने तक का सफर दिखाया गया है। कहते हैं किसी का भरोसा तोड़ने के लिए एक क्षण ही काफी है मगर जीतने में सारी उम्र निकल जाती है। छोटी सी गंगा का भरोसा वहीं इंसान तोड़ता है जिस पर वो खुद से भी ज्यादा भरोसा करती है। उसके साथ अपने हीरोइन बनने के सपने को पूरा करना चाहती है मगर वही उसके भरोसे, सपने, प्यार और बचपने को हजार रुपए के लिए बेच देता है।

अपने जीवन के कठोर सत्य को स्वीकार कर गंगा हालात के आगे मजबूर होती है या उससे लड़ने का फैसला लेती है? इस सफर में आलिया ने अपना किरदार बखूबी निभाया है। इस फिल्म के ढोलिड़ा गाने पर आलिया ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है और अपने गंगूबाई के इमोशन को शानदार तरीके से परफॉर्म किया है। साथ ही इस गाने पर कई सितारे और आम लोग इंस्टाग्राम रील पर थिड़कते दिखाई दे रहे हैं।

आलिया और क्रिटिस्जिम

कई लोगों का सोचना है कि आलिया इस किरदार के लिए फिट नही बैठती। वह एक बेबी फेस वाली क्यूट एक्ट्रेस है तो क्या वह गंगू बाई जैसी बोल्ड लेडी के किरदार के साथ न्याय कर पाएंगी? हाल ही मे एक इंटरव्यू में आलिया ने लोगों की इस आलोचना पर रिएक्ट किया है।

बॉलीवुड लाइफ संग बातचीत में आलिया ने कहा, “मैं बूढ़ी नहीं हूं, इसलिए यह बात दिमाग से निकाल दो कि मै एक बूढ़ी महिला का किरदार निभा रही हूं। हमारे पास गंगूबाई से जुड़ी ज्यादा जानकारी नही थी। हमे उनकी एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो मिली थी। जिसमे वो बूढ़ी थी लेकिन इस फिल्म में हमने 16-17 साल से 31-32 साल की गांगूबाई के जीवन को दिखाया है कि कैसे वो अपने जैसे लोगों के हक के लिए लड़ती हैं। तो लोगो को ये नही सोचना है कि मैं एक बुर्जुग महिला का किरदार निभा रही हूं फिर उन्हें समझ आएगा कि मैने इस किरदार को एक चुनौती की तरह लिया है और अपना रोल सही से निभाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें