Diljit Dosanjh ने कहा, “पंजाबी नहीं आती तो गूगल करलो यार”

Share

पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के प्रसिद्ध कलाकार दिलजीत दोसांझ को इन दिनों ट्रोल किया जा रहा है। दरअसल, हाल ही दिलजीत ने कैलिफोर्निया में अपनी प्रस्तुति दी थी। बता दें कि दिलजीत कैलिफोर्निया के इंडियो में कोचेला वैली म्यूजिक एंड आर्ट्स फेस्टिवल में प्रस्तुति देने वाले पहले कलाकार हैं। यहां भारतीय झंडे का अपमान करने को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स दिलजीत दोसांझ को ट्रोल कर रहे हैं। इसको लेकर अब दिलजीत ने भी करारा जवाब दे दिया है।

यूजर्स ने किया ट्रोल

कोचेला मंच पर अपनी दूसरी परफॉर्मेंस खत्म करते हुए, दिलजीत ने एक लड़की की ओर इशारा किया, जिसके हाथ में भारतीय झंडा था और उन्होंने दर्शकों से कहा, ‘ए मेरे पंजाबी भाई भरवां लेई, मेरे देश दा झंडा लाइक खादी आ कुड़ी, एह मेरे देश लायी, नकारात्मकता टन बचाओ, म्यूजिक सारेयां दा सांझा।’

इसका मतलब होता है, यह लड़की मेरे देश का झंडा लेकर चल रही है, मेरे सभी पंजाबी भाइयों और बहनों के लिए, यह मेरे देश के लिए है। नकारात्मकता से दूर रहें, संगीत सबका है। दिलजीत का कहने और उनके दिल की भावना अच्छी थी, लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने उनकी बातों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया था। इस वजह से सिंगर को काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है।

दिलजीत ने किया रिएक्ट

ट्रॉलर्स को दिलजीत दोसांझ ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। सिंगर ने अपने ट्वीटर पर लिखा कि ‘फेक न्यूज और नेगेटिविटी मत फैलाओ। मैं किहा एह मेरे देश का झंडा है, एह मेरे देश लाई.. मतलब मेरी एह परफॉर्मेंस मेरे देश लाई। जे पंजाबी नहीं औंदी तन गूगल कर लिया करो यार…किंव के कोचेला एक बड़ा म्यूजिकल फेस्टिवल आ ओथे हर देश तो लॉग औंडे ने.. इसीलिए म्यूजिक सब दा सांझा है। सही गल नू पुथी किवे घुमौना कोई तुदे वारगेया तोन सीखे।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *