Bollywood: गदर 2′ का नया गाना ‘खैरियत’ रिलीज़

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल अपनी फिल्मों में जी तोड़ मेहनत करते हैं और उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट भी साबित होती है। इन्हीं में से एक है फिल्म गदर: एक प्रेम कथा , जो लोगों को बेहद पसंद आई थी।
आज भी फैंस में इस फिल्म का जलवा बरकरार है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई रिकॉर्ड भी तोड़े हैं। वहीं, अब इस फिल्म का दूसरा पार्ट आने वाला है, जिसका फैंस को बेसब्री से इंतज़ार है। इस बीच अब गदर 2 का नया गाना भी रिलीज़ कर दिया गया है।
फिल्म के नए गाने का नाम है ‘खैरियत’, जो एक इमोशनल सॉन्ग है। इस गाने में तारा सिंह यानी सनी देओल और सकीना यानी अमीषा पटेल आंसू बहाते नजर आ रहे हैं। इस गाने की खास बात ये है कि इस सुनकर कोई भी इमोशनल हो जाएगा।