Bigg Boss 16 Eviction: इस हफ्ते कोई नहीं होगा घर से बेघर !

बिग बॉस 16 इस वक्त फैंस को खूब पसंद आ रहा है । बिग बॉस 16 का हंगामा जितना घर के अंदर है । उससे से कहीं ज्यादा घर के बाहर बना हुआ है । बिग बॉस 16 जब से शुरू हुआ तब से इसी हफ्ते पहली बार टीआपी लिस्ट में 7वें नंबर पर अपनी जगह भी बना पाया है ।
बिग बॉस के घऱ से लगभग हर हफ्ते कोई ना कोई बाहर जाता है। इस हफ्ते भी इवक्शन होगा । अर्चना गौतम, अंकित तिवारी, सुंबुल तौकीर खान, सौन्दर्या शर्मा और एमसी स्टेन नॉमीनेटिड है । लेकिन अब इविक्शन को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है ।
दरअसल एक चर्चित ट्विटर हैंडल पर इस वीकेंड एलिमिनेशन को लेकर जानकारी दी है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस वीक बिग बॉस के घर से कोई आउट नहीं होने वाला है। इस रिपोर्ट के आने के बाद से ही फैंस में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।
आपको वोटिंग ट्रेंड के अनुसार बता दे कि सौंदर्या शर्मा को सबसे क्म वोट मिल रहे थे ।