Bachpan Ka Pyaar: बादशाह ने सहदेव दिरदो के साथ रिलीज किया ‘बचपन का प्यार’ सॉन्ग, वीडियो वायरल

Share

मुंबई। सहदेव दिरदो अब कोई नया नहीं बल्कि जाना-पहचाना नाम है। जी हां, ‘बचपन का प्यार’ गाने से सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके सहदेव का बादशाह के साथ ऑफिशियल गाना रिलीज हुआ है।

इस गाने को रैपर बादशाह ने क्रिएट किया है। गाने का टाइटल ‘बचपन का प्यार’  रखा गया है। गाना काफी इंटरेस्टिंग है और इसे काफी अच्छे तरीके से फिल्माया गया है। गाने में सहदेव की ऑरिजनल वॉयस वाली लाइन्स को भी एड किया गया है जिसकी वजह से गाना और जबरदस्त लग रहा है। साथ ही सहदेव रैपर वाले लुक में नजर आ रहे है।

इस गाने में रैप के जरिए बचपन से लेकर बड़े होने तक की लव स्टोरी को दिखाया गया है। गाने को लेकर काफी दिनों से सोशल मीडिया पर बज बना हुआ था। जब यह वीडियो वायरल हुआ था तब बादशाह ने सहदेव से बात की थी। आखिरकार यह गाना रिलीज हो गया है।

‘बचपन का प्यार’ गाने में सहदेव ने बादशाह के साथ परफॉर्म भी किया है। गाने को रिलीज हुए कुछ ही देर हुआ है और यह यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है।

बता दें कि इस गाने को सहदेव, बादशाह के अलावा आस्था गिल और रिको ने मिलकर गाया है। गाने के बोल बादशाह ने ही लिखे हैं। बादशाह ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर गाने को रिलीज किया है।

आप भी देखें यह गाना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *