
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानि कि अक्षय कुमार Akshay Kumar आज भी अपनी फिटनेस के जरिए लोगों के दिलों पर राज करते हैं जहां दूसरे एक्टर्स साल में एक पिक्चर कर पाते हैं वहीं दूसरी तरफ अक्षय कुमार एक साल के अंदर ही 4,5 धमाकेदार फिल्म करके बॉक्स ऑफिस पर छा जाते हैं। आप सोच रहें होंगे कि ये हम आपको क्यों बता रहें ये तो आप सब पहले से ही जानते हैं। दरअसल खबरें सामने आ रही है कि अक्षय कुमार इस साल बॉलीवुड में सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले एक्टर बनें हैं। चलिए आपको बताते हैं कि इस बार उन्होनें कितना टैक्स भरा है।
अक्षय कुमार ने भरा इस साल सबसे ज्यादा टैक्स
अक्षय कुमार बॉलीवुड में सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले एक्टर बनें हैं। एक इंग्लिश वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक यह सम्मान पत्र उनकी टीम ने रिसीव किया है क्योंकि अक्षय फिलहाल टीनू देसाई की अपकमिंग फिल्म की शूटिंग के लिए यूके गए हुए हैं। यह लेटर अक्षय कुमार की टीम को दिया गया है। बता दें कि अक्षय कुमार पिछले 5 सालों में सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले लोगों में शामिल हैं।
एक्टर के अपकमिंग प्रोजेक्ट
बात की जाए अक्षय कुमार Akshay Kumar के वर्कफंट को लेकर तो खिलाड़ी कुमार जल्द ही अपनी आने फिल्म रक्षाबंधन में नजर आने वाले हैं जिसमें उनके अपोजिट भूमि पेडनेकर लीड रोल में नजर आएंगी ये फिल्म रक्षाबंधन भाई-बहन के प्यार पर आधारित फिल्म होगी।
कई धमाकेदार प्रोजेक्ट में बिजी हैं अक्षय कुमार
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार एक फिल्म खत्म करते ही दूसरी फिल्म की शूटिंग शुरू कर देते हैं।खिलाड़ी कुमार इन दिनों इंग्लैंड जसवंत सिंह गिल की बायोपिक की शूटिंग में बिजी हैं वहीं इसके अलावा अक्षय कुमार ‘राम सेतु’, ‘ओह माई गॉड 2’, ‘सेल्फी’ और ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में जैसी धमाकेदार प्रोजेक्ट में लगें हुए हैं।