पूर्व सैनिक कल्याण संगठन के कर्मचारियों ने की आपदा प्रभावित लोगों की मदद
Uttarakhand: 16 अगस्त को विकासनगर जाखन गांव में आपदा आई जिसके बाद से ही आपदा प्रभावितों की मदद के लिए सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं आज आपदा प्रभावित जाखन गांव के लोगों की मदद को पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन और सचिवालय विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की ओर से कुछ लोग जाखन गांव में पहुंचे।
जहां विकासनगर के पी.बी.ओ.आर. पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन, विकासनगर, पछवादून की टीम ने जाखन गांव में आई आपदा का निरीक्षण किया और पूर्व सैनिक संगठन की तरफ से गांव जाखन गांव द्वारा बनाई गई। आपदा समिति जाखन गांव के नाम सहयोग धनराशि राशि के रुप में समिति अध्यक्ष अंकित सिंह तोमर को 51 हज़ार रुपए का चैक भेंट किया गया वहीं सचिवालय अधिकारी / कर्मचारियों की ओर से 1 लाख 20 हज़ार 260 रुपए राहत राशि का चैक भी जाखन गांव के पीड़ितों के बीच पहुंचे सचिवालय कर्मचारियों द्वारा आपदा समिति जाखन को दिया।
रिपोर्ट- प्रविन्द्र तुली
ये भी पढ़ें:Chhattisgarh: सीएम बघेल के राजनीतिक सलाहकार व दो OSD के ठिकानों पर ED का छापा