Elon Musk की सैटेलाइट बनी यूक्रेन के लिए सुरक्षा कवच, जानिए कैसे?
रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग के बीच Elon Musk ने लोगों का दिल जीत लिया है। यूक्रेन की मदद करने के लिए Spacex के CEO ने वहां पर Starlink टर्निमल्स भेजे हैं। इसकी मदद से यूक्रेन में सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सर्विस मिलेगी। लोगों ने Elon Musk के इस कदम की खूब तरीफ की है। यूक्रेन के उप-प्रधानमंत्री Mykhailo Fedorov ने ट्विटर पर Elon Musk से मदद मांगी थी, जिसके बाद उन्होंने अपने टर्मिनल यूक्रेन भेजे हैं।
Elon ने यूक्रेन भेजी Starlink सर्विस
एडिशनल टर्मिनल्स के बैच की फोटो यूक्रेन के उप-प्रधानमंत्री Mykhailo Fedorov ने अपने ट्विटर पर शेयर की है, जिनका इस्तेमाल Spacex की Starlink सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस के लिए किया जाएगा। Mykhailo Fedorov ने फोटो शेयर करते हुए लिखा , Starlink यहां है, धन्यवाद Elon Musk। उनके इस ट्वीट का Musk ने जवाब भी दिया। Elon ने पहले ही ट्वीट किया था कि Starlink की सर्विस यूक्रेन में एक्टिव है ओर जल्द ही एडिशनल टर्मिनल पहुंचेंगे।
यूक्रेन ने ट्विटर पर मांगी थी सहायता
आपको बता दें कि यूक्रेन के Mykhailo Fedorov ने Elon Musk से गुजारिश की थी कि वह यूक्रेन में Starlink सर्विस मुहैया कराएं। यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध के बाद यहां के कई शहरों में नेटवर्क बाधित हो गया था। वहीं कई जगहों पर इंटरनेट भी प्रभावित था।