Election 2024: PM मोदी आज चूरू और झुंझुनू में भरेंगे हुंकार, जनता को करेंगे संबोधित

Election 2024: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के जयपुर, सीकर और जोधपुर दौरे के बाद राजस्थान में केंद्रीय नेताओं की चुनावी सभाओं का सिलसिला शुरू हो गया. इस कड़ी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 अप्रैल को कोटपूतली, जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब मरुधरा का दौरा करेंगे।
आज यानी कि 5 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चूरू (कल) और पुष्कर (परसों) में चुनावी जीत की शंखनाथ सभा को संबोधित करेंगे। 5 दिन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तीसरा चुनाव होगा। 7 अप्रैल को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी बीकानेर और झुंझुनू में चुनावी सभाएं करेंगे।
Election 2024: PM जनता को करेंगे संबोधित
राजस्थान बीजेपी चूरू लोकसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज की चुनावी सभा को लेकर अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे रही है। चूरू के प्रत्याशी देवेंद्र झाझड़िया के समर्थन में प्रधानमंत्री मोदी जनसभा को सम्भोधित करेंगे। भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार पीएम मोदी आज सुबह स्पेशल प्लेन से 8:15 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे.
जयपुर एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से रवाना होकर करीब 10 बजे चूरू हेलीपैड पर उतरेंगे. इसके बाद 10:10 पर पुलिस लाइन चूरू में होने वाली आम सभा को संबोधित करेंगे. करीब 1 घंटे तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभा स्थल पर रहेंगे. इसके बाद करीब 11:15 बजे सभा स्थल से रवाना होकर चूरू हेलीपैड पहुंचेंगे. चूरू से हेलीकॉप्टर से रवाना होकर जयपुर हवाई अड्डे पहुंचेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. दोपहर करीब 12:00 बजे जयपुर हवाई अड्डे से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रवाना होंगे.
यह भी पढ़ें: UP News: योगी सरकार का बड़ा फैसला, अवैध मदरसों की मान्यता की खत्म
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप