UP Board Result 2023: अप्रैल के तीसरे हफ्ते तक जारी होगा यूपी बोर्ड का रिजल्ट, यहां जानें सब कुछ

यूपी बोर्ड के रिजल्ट का इंतजार लाखों छात्रों को बेसब्री से रहता है। लाखों छात्रों के परिक्षा परिणाम का इंतजार खत्म हो गया है। दरअसल, यूपी बोर्ड की ओर से बोर्ड के एग्जाम के नतीजे जारी करने का ऐलान कर दिया गया है। बता दें कि यूपी बोर्ड सत्र 2022-23 के एग्जाम का रिजल्ट अप्रैल के तीसरे हफ्ते में आ जाएगा। हालांकि अभी एग्जाम के परिणाम की डेट क्लीयर नहीं की गई है।
58 लाख छात्रों ने दी परिक्षा
इस साल करीब 58 लाख छात्र बोर्ड की परिक्षा में शामिल हुए। रिपोर्टस के मुताबिक, बोर्ड ने कहा है कि अप्रैल माह के तीसरे सप्ताह में हाईस्कूल और इंटर के रिजल्ट की घोषणा की जाएगी।
14 दिन में चेक हुईं 3 करोड़ 19 लाख कॉपियां
इस बार बोर्ड के कॉपियां निर्धारित समय से पहले चेक कर ली गई है। बताते चलें कि सारी कॉपियां अप्रैल के महीने से पहले ही चेक हो गई हैं। इस बार 3 करोड़ 19 लाख से भी ज्यादा कॉपियां केवल 14 दिन में चेक की गई है। ये कॉपियां लगभग 1 लाख 43 हजार 933 शिक्षकों ने मात्र 14 दिन में चेक की हैं। परिक्षा की कॉपियों के जल्दी चेक होने की एक बेहद खास वजह ये भी रही कि इस बार पहली बार रविवार और अवकाश के दिनों में भी कॉपियां चेक की गईं।
ऐसे चेक करें परिक्षा के परिणाम
एक बार यूपी बोर्ड रिजल्ट 2023 आउट हो जाने के बाद, छात्र उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की आधिकारिक वेबसाइट पर से अपना स्कोर देख सकेंगे। UPMSP 10वीं, 12वीं के स्कोरकार्ड के लिए छात्रों को upmsp.edu.in पर जाने की जरूरत है। यूपी बोर्ड का रिजल्ट 2023 upmsp.edu.in के अलावा upresults.nic.in से भी देखा जा सकेगा। यूपीएमएसपी मैट्रिक और इंटर के परिणामों की जांच करने के लिए, उम्मीदवारों को अपने व्यक्तिगत लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करना होगा।
ये भी पढ़ें: Uttarakhand: NCERT से हटाया गया मुगलों का इतिहास, छिड़ी सियासी बहस