Advertisement

एम.फिल. अब मान्य नहीं, कोर्स में एडमिशन न लें छात्र- UGC

UGC
Share
Advertisement

UGC Mphil: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने स्टूडेंट्स से कहा है कि वे किसी भी एम.फिल. (मास्टर ऑफ फिलॉसफी) कोर्स में एडमिशन न लें, क्योंकि अब इसकी मान्यता नहीं है.

Advertisement

समाचार एजेंसी पीटीआई को यूजीसी के सचिव मनीष जोशी ने यह जानकारी दी है.

Mphil की पेशकश नहीं करेंगे उच्च शिक्षा संस्थान

मनीष जोशी ने कहा है, “यूजीसी (पीएचडी डिग्री अवार्ड करने के लिए न्यूनतम मानक और प्रक्रियाएं) विनियम, 2022 की रेगुलेशन संख्या 14 में साफ़ कहा गया है कि उच्चतर शिक्षा संस्थान कोई एम.फिल. प्रोग्राम की पेशकश नहीं करेंगे.”

उन्होंने कहा, “यूजीसी ने पाया है कि कुछ विश्वविद्यालय एम.फिल. प्रोग्राम के लिए नए आवेदन मंगा रहे हैं. इस संबंध में बताया जाता है कि एम.फिल. डिग्री मान्यता प्राप्त डिग्री नहीं है.”

UGC Mphil: तुरंत कदम उठाने के दिए आदेश

यूजीसी ने देश के सभी विश्वविद्यालयों को मौजूदा शैक्षणिक सत्र (2023-24) से किसी भी तरह के एम.फिल़ कोर्स को रोकने के लिए तुरंत क़दम उठाने का आदेश दिया है.

सचिव मनीष जोशी ने विद्यार्थियों को भी सलाह दी है कि वे किसी भी एम.फिल. कोर्स में एडमिशन न लें.

UGC Mphil: क्या था एम.फिल. प्रोग्राम

देश के कई विश्वविद्यालय मास्टर और पीएचडी प्रोग्राम के बीच एम.फिल. प्रोग्राम का कोर्स चलाया करते थे. लेकिन कई ऐसे भी विश्वविद्यालय थे, जहां मास्टर के बाद सीधे पीएचडी प्रोग्राम में दाख़िला होता था.

असंगति को रोकने के लिए एमफिल रद्द् करने का ऐलान

यूजीसी ने इस असंगति को दूर करने के लिए एम.फिल. की पढ़ाई रोकने का एलान किया था. इस प्रोग्राम में पीएचडी के पहले विद्यार्थियों को तैयार किया जाता था.

हालांकि आलोचकों का तर्क है कि पीएचडी के दौरान भी यही काम किया जाता है. इसलिए एम.फिल. को बंद कर दिया जाना चाहिए.

वैसे जेएनयू जैसे कुछ विश्वविद्यालयों में सत्र 2021-22 से ही एम.फिल. प्रोग्राम बंद कर दिया गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें