Advertisement

अगर योग करना पसंद है तो ये बन सकता है नौकरी का जरिया, जानें कैसे?

योग को ऐसे बनाएं नौकरी का जरिया

योग को ऐसे बनाएं नौकरी का जरिया

Share
Advertisement

इस भागदौड़ भरी जिंदगी में हर कोई अपने आप को स्वस्थ रखना चाहता हैं। लेकिन आजकल इस व्यस्तता भरी जिंदगी में शरीर की देखभाल करना मुश्किल हो गया है। जिस कारण लोगों को कई बीमारियों का सामना करना पड़ रहा हैं। जिस तरह हर विषय का अध्ययन कराने के लिए एक अलग शिक्षक होता है। उसी तरह योग सिखाने वाले को योगा टीचर कहा जाता है। जो व्यक्ति को स्वस्थ रखने के लिए शारीरिक और मानसिक गतिविधियां कराता हैं।

Advertisement

यदि आपको भी योग करना पसंद है और आप स्वास्थय के क्षेत्र में लोगों की मदद करना चाहते हैं तो आप इसे करियर के रुप में चुन सकते हैं। आइये जानते हैं योगा इंस्ट्रक्टर या योगा टीचर के बनने के लिए आपको कैसे शुरुआत करनी होगी।

ये योग्यता है जरुरी

योग टीचर बनने के लिए उम्मीवारों को किसी भी विषय में 12वीं के बाद सर्टिफिकेट डिप्लोमा या योग डिग्री कोर्स करना होगा। जबकि उम्मीदवार को बी.पी.एड में प्रवेश पाने के लिए किसी भी विषय में फिजिकल एजूकेशन में स्नातक होना चाहिए। इसके अलावा योगा टीचर बनने के लिए पर्सनल फिटनेस भी अच्छी होनी चाहिए। एंव शारीरिक और मानसिक रुप से फिट होना चाहिए। इसके लिए कुछ घंटों की योग ट्रेनिंग भी जरुरी होती है। ये ट्रेनिंग 36 घंटे से लेकर 1600 घंटे तक की हो सकती हैं। कुछ इंस्टीट्यूट ट्रेनिंग न होने पर भी एडमिशन दे देते हैं।

ऐसे होती है शुरुआत

पेपर पास करने के बाद आपको वाईसीबी से सर्टिफिकेट और आईडी कार्ड मिलता हैं। अपने सर्टिफिकेट के मुताबिक आप नौकरी ज्वॉइन कर सकते हैं। आप योग वॉलेंटियर, योग प्रोटोकॉल इंस्ट्रक्टर, योग वेलनेस इंस्ट्रक्टर, योग टीचर एंड इवैल्युएटर और योग मास्टर के तौर पर काम कर सकते हैं। या खुद की क्लासेस भी चला सकते हैं।

इतनी मिलती है सैलेरी

योगा इंस्ट्रक्टर या योगा टीचर को 20 से 25 हजार रुपये तक सैलेरी मिल सकती है। हालांकि ये इन बिंदुओ पर भी निर्भर करता है कि आपने किस इंस्टीट्यूट से कोर्स किया है और आपके पास कितने घंटे की ट्रेनिंग के साथ कितना एक्सपीरियंस है। जितना अच्छा आपका एक्सपीरियंस होगा उतनी ही अच्छी आपकी इनकम हो सकती हैं।

ये भी पढ़े: बिहार पुलिस में कॉन्सटेबल के 21 हजार से ज्यादा पदों पर बंपर भर्ती, जल्दी करें आवेदन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *