Advertisement

कैसे होती है अमीर लोगों की दौलत की गिनती, लिस्ट में कैसे ऊपर नीचे होता है नाम?

Richest People List
Share
Advertisement

World’s Richest People List: दुनिया में हर साल टॉप अमीर इंसानों की एक लिस्ट जारी होती है. जिसमें कभी कोई तो कभी कोई टाॅप पर आ जाता है. फिलहाल इस लिस्ट में टाॅप पर टेस्ला और एक्स के मालिक एलन मस्क हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर इस लिस्ट को तैयार कैसे किया जाता है. कैसै इसमें हर साल कोई ऊपर तो कोई नीचे चला जाता है. आइए जानते हैं. 

Advertisement

Richest People List: फोर्ब्स मैगजीन जारी करती है सूची

अमेरिका की रिनाउंड मैगजीन फोर्ब्स हर साल दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची जारी करती है. जिसमें टॉप 100 लोग शामिल होते हैं. हर साल फॉर्ब्स अमीरों की कुल संपत्ति का ब्योरा निकाल कर आंकलन करती है. उनकी संपत्ति के सोर्स क्या-क्या हैं इसे जांचा जाता है. कर्ज और कुल संपत्ति को सत्यापित किया जाता है. इसके बाद ही फॉर्ब्स अमीरों की सूची तैयार करता है. कई बार देखने को मिला है कि फोर्ब्स द्वारा बताई गई संपत्ति वास्तविक संपत्ति से मेल नहीं खाती.

ऐसे में फोर्ब्स के संपादको से बात करके आंकड़ों में सुधार किया जाता है. लेकिन इसके लिए वैध दस्तावेज की जरूरत पड़ती है. मशहूर अमेरिकी रैपर कान्ये वेस्ट के मामले में ऐसा हो चुका है. फोर्ब्स ने उनकी संपत्ति 1.3 बिलियन डाॅलर बताई थी जबकि कान्ये वेस्ट का कहना था कि उनकी असल संपत्ति 3 बिलियन डाॅलर है. हालंकि वो इसे साबित नहीं कर पाए थे.

Richest People List: मस्क दुनिया के तो मुकेश एशिया के

साल 2023 में फोर्ब्स मैग्जीन द्वारा जारी की गई सबसे अमीर लोगों की सूची में पहले पायदान पर एलन मस्क हैं जिनकी कुल संपत्ति 239 बिलियन डॉलर है. अगर एशिया के सबसे अमीर शख्स की बात की जाए तो भारत के मुकेश अंबानी का नाम आता है, मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 96.4 बिलियन डॉलर है. दुनिया भर के मामले में बात की जाए तो मुकेश अंबानी फिलहाल 11वें नंबर पर हैं. 

ये भी पढ़ें: इतनी है एक बोतल शराब की कीमत..जानकर हो जाएंगे हैरान, इतने टैक्स के बाद हजारों में चली जाती है कीमत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें