Advertisement

Collage Admission: आज सुबह 11 बजे से आयोजित कराई जाएगी AILET 2024 परीक्षा, जानें ये जरूरी गाइडलाइन्स

Share
Advertisement

Collage Admission: नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी दिल्ली (NLU) की तरफ से आज यानी 10 दिसंबर 2023 को BA LLB (ऑनर्स ) , LLM और PHD कोर्स में एडमिशन के लिए ”अखिल भारतीय कानून प्रवेश परीक्षा ” (AILET 2024) आयोजित कराई जाएगी.

Advertisement

यह परीक्षा पूरे देश भर में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक कराई जाएगी. जो पेन – पेपर मोड में होगी. परीक्षा में शामिल जिन – जिन उम्मीदवारों ने अभी तक अपनी एडमिड कार्ड डाउनलोड नहीं किया है वह इसकी आधिकारिक वेबसाइट nationallawuniversitydelhi.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.

AILET 2024 Exam की जारी गाइडलाइन्स –

  • परीक्षा के लिए उम्मीदवार को परीक्षा शुरू होने से 1 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा.
  • परीक्षा केंद्र में उम्मीदवार किसी भी प्रकार का कम्युनिकेशन डिवाइस और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट-जैसे मोबाइल फोन, Smart watch, Digital Watch,कैलकुलेटर और ईयरफोन जैसी चीज़े अंदर नहीं ले जा सकते.
  • ILET परीक्षा 2024 एडमिट कार्ड में जरूरी दस्तावेज़ों के बारे में बताया गया है जो परीक्षा केंद्र पर उम्मीदवार को ले जाने हैं.
  • एक वैलिड फोटोआईडी ले जानी होगी, अन्यथा एंट्री नहीं दी जाएगी.
  • इसके अलावा एक ब्लू या ब्लैक पेन, एडमिड कार्ड भी लेकर जाना होगा.
  • पानी पीने के लिए उम्मीदवार पारदर्शी बोतल ले जा सकते हैं.
  • परीक्षा में उम्मीदवार को दोपहर 1 बजे के बाद ही लिखने की अनुमति दी जाएगी.

यह भी पढ़ें: Job Alert: बैंक में नौकरी करने का है सपना, तो इस बैंक में निकली हैं 100 से भी ज्यादा पदों पर बंपर भर्ती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *