UP Board से जुड़ी बड़ी खबर, 12वीं क्लास की अंग्रेजी परीक्षा का पेपर हुआ लीक, 24 जिलों में परीक्षा रद्द

लखनऊ: UP Board की परीक्षा से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। इंटरमीडिएट परीक्षा (Intermediate UP Board Exam) में अंग्रेजी का पेपर लीक हो गया है। जिसके चलते 24 जिलों में परीक्षा रद्द कर दी गई है। बता दें कि पेपर के दोनों सेट लीक हुए हैं। 12वीं के छात्रों का दोपहर 2 बजे से एग्जाम था। लेकिन परीक्षा शुरू होने से 2 घंटे पहले ही पेपर लीक हो गया है। इसके बाद आनन-फानन में बोर्ड अधिकारियों ने पेपर को रद्द कर दिया है। घटना के बाद सरकार ने एसटीएफ जांच के आदेश दिए हैं।
12वीं क्लास की अंग्रेजी परीक्षा का पेपर हुआ लीक
सीएम योगी ने माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी को तलब किया, सीएम के निर्देश पर परीक्षा रद्द हुई। बता दें कि पेपर बलिया से लीक हुआ है। उधर तमाम जिलों में पेपर देने एग्जाम सेंटर्स पर पहुंचे छात्रों को अभी तक पेपर लीक होने या पेपर रद्द होने की कोई सूचना नहीं है। छात्र-छात्राएं स्कूल के बाहर लाइनों में खड़े हुए हैं।
पेपर लीक मामले में STF ने शुरू की जांच
यूपी सरकार के निर्देश पर जांच शुरू
दोषियों पर सख्त कार्यवाही के निर्देश जारी
2:00 बजे होने वाली इंटरमीडिएट की परीक्षा हुई रद्द
24 जिलों में इंटरमीडिएट की इंग्लिश परीक्षा हुई रद्द
इंटरमीडिएट की इंग्लिश पेपर लीक होने पर परीक्षा की गई रद्द
पेपर लीक की वजह से आज 24 जिलों में UP बोर्ड की इंटरमीडिएट की अंग्रेजी की परीक्षा रद्द-
1- आगरा
2. मैनपुरी
3.मथुरा
4.अलीगढ़
5.गाजियाबाद
6. बागपत
7. बदायूं
8. शाहजहांपुर
9. उन्नाव
10.सीतापुर
11.ललितपुर
12.महोबा
13.जालौन
14. चित्रकूट
15.अम्बेडकरनगर
16.प्रतापगढ़
17.गोंडा
18.गोरखपुर
19.आजमगढ़
20. बलिया
21.वाराणसी
22.कानपुर देहात
23.एटा
24.शामली
अंग्रेजी पेपर क मामले को लेकर सपा ने किया ट्वीट
यूपी बोर्ड परीक्षा का (Intermediate UP Board Exam) पेपर लीक, पिछली घटनाओं से योगी सरकार ने नहीं ली कोई सीख! बलिया में परीक्षा से पूर्व 12 वीं कक्षा का अंग्रेज़ी का प्रश्न पत्र लीक होना सरकारी व्यवस्था में फैले व्यापक भ्रष्टाचार की देन है। छात्रों के भविष्य से कब तक इसी तरह होता रहेगा खिलवाड़? सीएम दें जवाब।
12वीं का अंग्रेजी का पेपर लीक मामला
यूपी STF को सौंपी गई जांच
24 जिलों के DM से रिपोर्ट मांगी गई
24 जिले के DIOS निलम्बित, मंत्री गुलाब देवी ने दिया आदेश