Bihar: लालू यादव की पत्नी-बेटियों को भी ईडी का समन

ED to Lalu Family
ED to Lalu Family: अब लैंड फॉर जॉब मामले में ईडी ने लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी के अलावा उनकी बेटी मीसा भारती और हेमा यादव को भी समन भेजा है। इन्हें ईडी ने पूछताछ के लिए नौ फरवरी को बुलाया है। वहीं लालू परिवार पर चल रही ईडी की कार्रवाई के विरुद्ध आरजेडी सांसद मनोज झा ने बयान दिया है। उन्होंने केंद्र सरकार पर तीखा जुबानी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि इन लोगों के दिल में गांधी जी वाले नहीं, नाथूराम वाले राम की प्रतिष्ठा हो गई है।
‘चुनाव के साथ जांच ऐजेसियों का भी करना होगा सामना’
उन्होंने इसे षडय़ंत्र करार देते हुए कहा कि अब सभी विपक्षी पार्टियों को यह मान लेना चाहिए कि उन्हें न केवल चुनाव लड़ना है बल्कि इन जांच एजेंसियों का भी सामना करना पड़ेगा। दरअसल मंगलवार को बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ईडी के सामने पेश होंगे। अब इस मुद्दे को लेकर आरजेडी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है।
‘इनके अंदर गोडसे वाले राम’
इस मामले में मीडिया से बात करते हुए आरजेडी सांसद डॉ. मनोज झा ने कहा, अयोध्या में श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा से पहले ही इन्होंने अपने अंदर राम की प्रतिष्ठा कर ली है. लेकिन यह राम गांधी वाले हे राम न होकर गोडसे वाले राम हैं। लालू जी के साथ कल क्या हुआ यह सभी ने देखा। उन्होंने कहा यदि चुनाव में नतीजे उलट गए तो आज जो ये विपक्षी पार्टियों के साथ हो रहा है वो कल को उनके साथ भी हो सकता है। हमें तभी भी कष्ट होगा लेकिन शुरूआत तो उन्होंने ही की है।
रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार
यह भी पढ़ें: Nyay Yatra: राहुल गांधी पूर्णिया में एक रैली को करेंगे संबोधित, बिहार में यात्रा का आज दूसरा दिन
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।