न्यूज़क्लिक मामले में अमेरिकी कारोबारी नेविल रॉय को ED ने भेजा समन

Share

New Delhi: न्यूज़क्लिक मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने अमेरिकी करोबारी नेविल रॉय सिंघम को समन जारी किया है। नेविल रॉय चीन के शंघाई में रह रहा है। इसलिए, ईडी ने विदेश मंत्रालय की सहायता से चीनी अधिकारियों को समन भेजा। ताकि वे उसे नेविल रॉय सिंघम तक पहुंचा सकें।

नेविल रॉय पर क्या है आरोप?

ईडी ने ईमेल भेजकर क्यूबा-श्रीलंकाई मूल के नेविल रॉय को भारत स्थित ऑफिस आकर अपने बयान दर्ज कराने के लिए कहा है। न्यूज़क्लिक पर चीनी प्रोपेगेंडा फैलाने के बदले पैसे लेने का आरोप है। न्यूज़क्लिक को मुख्य तौर पर नेविल रॉय की तरफ से पैसे मिलने का आरोप है।

पिछले वर्ष भी ED ने नेविल रॉय को जारी किया था समन

पिछले वर्ष भी ED ने नेविल रॉय को समन जारी किया था। किंतु, चीनी अधिकारियों ने तब इस समन को स्वीकार करने से मना कर दिया था। न्यूजक्लिक मामले में सुनवाई के दौरान दिल्ली कोर्ट की ओर से चीनी अदालत के नाम एक फॉर्मल रिक्वेस्ट जारी की गई। इसके बाद ED ने सिंघम के खिलाफ ये कार्रवाई की।

कौन-कौन एजेंसियां कर रहीं हैं जांच?

न्यूजक्लिक के खिलाफ ED सहित 5 एजेंसियां जांच कर रही हैं। सबसे पहले दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एफआइआर दर्ज की थी। उससे पहले दिल्ली पुलिस इकोनॉमिक ऑफेंस विंग और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट इस केस से जुड़े अलग-अलग मामलों में जांच कर रही थी। इसके बाद सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेश ने भी इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू की।

कैसे हुआ मामले का खुलासा?

दरअसल, न्यूयॉर्क टाइम्स में एक रिपोर्ट छपी थी। जिसमें बताया गया था कि ब्रिटेन और अमेरिका में कुछ ग्रुप चीन के प्रोपेगैंडा को प्रमोट करने में जुटे हैं। इन संगठनों की जांच की गई तो सामने आया कि अमेरिकन मिलियनेयर नेविल रॉय सिंघम इसकी फंडिंग कर रहे हैं। नेविल रॉय उन संस्थाओं के साथ जुड़े हैं, जो दुनिया में चीन की उपलब्धियों का बखान करती हैं।

यह भी पढ़ें – कांग्रेस का मतलब किसानों, मजदूरों और युवाओं की सरकार : राहुल गांधी  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *