ED : मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी के सामने पेश हुए कार्ति चिदंबरम, 50 लाख रुपये की हेराफेरी का आरोप
ED : चीन के नागरिकों को 2011 में वीजा जारी करने से जुड़े मनी लॉन्ड्रिग मामले में पूछ-ताछ के लिए कार्ति चिदंबरम ईडी के सामने पेश हुए। सनद रहे कि एक माह से भी कम वक्त में उनकी तीसरी पेशी थी। इस मामले में पिछले वर्ष 23 दिसंबर और 2 जनवरी को पूछ-ताछ की गई थी। ईडी (ED) ने धन-शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत उनका बयान दर्ज किया था। कार्ति चिदंबरम सुबह तीसरी बार दिल्ली स्थित प्रवर्तन निदेशालय के मुख्यालय पहुंचे थे। कार्ति चिदंबरम ने मामले में मिले समन को एक नियमित प्रतिक्रिया बताया था। सनद रहे कि पीएमएलए के प्रावधानों के तहत दर्ज किया गया मनी लॉन्ड्रिंग मामला सीबीआई की एफआईआर से सामने आया था।
रिश्वत के तौर पर 50 लाख रुपये दिए जाने के आरोप
सीबीआई की दर्ज एफआईआर में जांच वेदांत समूह की कंपनी टीएसपीएल के एक वरिष्ठ अधिकारी द्वारा कार्ति और उनके करीबी सहयोगी एस भास्कररमन को रिश्वत के तौर पर 50 लाख रुपये दिए जाने के आरोपों से संबंध हैं, जो पंजाब में एक बिजली संयंत्र स्थापित कर रही थी। सीबीआई के मुताबिक बिजली परियोजना लगाने का काम चीन की एक कंपनी द्वारा किया जा रहा था। टीएसपीएल के कार्यकारी ने 263 चीनी श्रमिकों के लिए प्रोजेक्ट वीजा फिर से जारी करने की मांग की थी, जिसके लिए 50 लाख रुपये का लेन-देन हुआ था।
कार्ति के खिलाफ यह तीसरा मनी लॉन्ड्रिंग मामला है
सनद रहे कि सीबीआई ने पिछले साल कार्ति चिदंबरम से जुड़ी संपत्तियों पर छापेमारी की थी, इस दौरान भास्कररमन को गिरफ्तार किया गया था। वहीं मामले में कार्ति चिदंबरम से पूछ-ताछ की गई थी। कार्ति चिदंबरम ने कहा था कि मेरे जरिए पिता पी. चिदंबरम को निशाना बनाने की कोशिश की जा रही है। पिछले कुछ वर्षों से ईडी द्वारा आईएनएक्स मीडिया और एयरसेल-मैक्सिस मामलों की जांच के साथ कार्ति के खिलाफ यह तीसरा मनी लॉन्ड्रिंग मामला है।
यह भी पढ़ें – Ayodhya Ram Mandir प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने 450 किलोमीटर की पैदल यात्रा करेंगे 2 रामभक्त
Follow Us On : https://twitter.com/HindiKhabar