ECI: ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू ने संभाला चुनाव आयुक्त का पदभार

ECI: ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू ने संभाला चुनाव आयुक्त का पदभार

Share

ECI: चुनाव आयुक्त के पद पर नियुक्ति के बाद ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू ने शुक्रवार 15 मार्च को अपना पदभार संभाल लिया है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने दोनों का स्वागत किया.

14 मार्च को हुई थी नियुक्ति

आगामी लोकसभी चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग में आयुक्त के पद रिक्त पड़े थे. इस बीच दोनों ही खाली पड़े पदों पर गुरूवार को ज्ञानेश कुमार और सुखवीर सिंह संधु की नियुक्ति की गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली चयन समिति ने गुरुवार को इनकी नियुक्ति को मंजूरी दी है. हालांकि, चयन समिति में शामिल कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने इनकी नियुक्ति पर असहमति जताई है. अरुण गोयल और अनूप चंद पांडेय के इस्तीफे के बाद आयोग में दोनों की पद खाली हो गए थे.

चुनाव की तारीख की हो सकती है घोषणा

चुनाव आयोग में चुनाव आयुक्त के रिक्त पदों पर नियुक्तियां होने के बाद अब किसी भी समय चुनाव की तारीख की घोषणा हो सकती है. उम्मीद जताई जा रही है कि 16 या 17 मार्च को चुनाव की तारीख का एलान किया जा सकता है. सूत्रों के मुताबिक चुनाव आयोग ने 16 और 17 मार्च के दिन को आरक्षित रखा है. साथ ही अपने आला अधिकारियों को शहर से बाहर न जाने की सलाह दी गई है.

ये भी पढ़ें- Bharat Ratna 2024: 30 मार्च को इन हस्तियों को मिलेगा भारत रत्न पुरस्कार, राष्ट्रपति मुर्मु करेंगी सम्मानित

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *