जापान में भूकंप से हुई तबाही का खौफनाक मंजर, कांपा मेट्रो स्टेशन, सड़कों में पड़ीं दरारें
Japan: एक तरफ जहां पूरी दुनिया नए साल का जश्न मना रही थी। तो वहीं जापान में लोगों के सर पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा। जापान में एक के बाद एक भूकंप के 156 झटके आए। नए साल पर जापान में आए भूंकप से तबाही का मंजर दिखा। कई लोगों के घर उजड़ गए। 24 लोगों को मौत हो गई। भूकंप से हुए नुकसान का अभी आकलन किया जा रहा है। इसी के साथ एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें भूकंप के बाद क्षतिग्रस्त सड़कों और मेट्रो स्टेशन की हालत को दिखाया गया है।
वीडियो में रिकॉर्ड हुआ भूकंप के झटके
सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में भूकंप के झटकों से बचने के लिए लोगों को घरों से बाहर भागते हुए देखा गया है। सड़कों में दरार पड़ने के कारण लोग सुरक्षित जगहों पर जाने की कोशिश कर रहे हैं। भूकंप के झटके इतने तेज थे कि मेट्रो स्टेशन भी कांप उठा।
Some of the Footage coming out of Japan following the 7.6 Magnitude Earthquake which Struck the Country earlier this morning is Insane and truly shows the Power of Geological Forces on this Planet. pic.twitter.com/iwCRB3jmCv
— OSINTdefender (@sentdefender) January 1, 2024
सुनामी आने की चेतावनी
भूकंप के दो झटकों की तीव्रता 7.6 और 6 थी। ऐसे में जापान में लोगों की मुश्किलें यही खत्म नहीं होती भूकंप के तेज झटको के बादअमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) का कहना है कि होंशू के मुख्य द्वीप इशिकावा प्रान्त में आए भूकंप की तीव्रता 7.5 थी। वहीं, जापानी अधिकारियों का कहना है कि इशिकावा में आए भूकंप की तीव्रता 7.6 थी। 155 भूकंपों के बाद जापान की मौसम एजेंसी ने सुनामी की चेतावनी जारी की है।
ये भी पढ़ें:Horoscope Today 02 January: मेष, कर्क, तुला राशि वालों को रिश्तों में पड़ सकती हैं दरार, जानें आज का राशिफल